रेलवे स्टेशन में नहीं रूक रहा मौत का सिलसिला, बीतीं रात हिट एंड रन का मामला सामने आया।

इस घटनाक्रम के समय स्टेशन सूत्रों की मानें तो, जीआरपी के दो होनहार पुलिसकर्मी प्रभाकर सिंह, अशोक तिवारी वही चाय पी रहे थे, लेकिन घायल व्यक्ति को इलाज़ के लिए तुरंत अस्पताल नहीं भिजवाया गया। नतीजा घायल व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं देशभक्ति जन सेवा का नारा लगाने वाली जीआरपी पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार सतना (मध्य प्रदेश )।

सतना रेलवे स्टेशन में चाकू छूरा चलने और लूट-पाट, हत्या जैसी वारदातों से रेलवे पुलिस की बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था पर अब सवाल उठने लगे हैं। 

बीतीं रात मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां रेलवे की आरपीएफ बैरिक के सामने जमीन पर पड़े व्यक्ति के ऊपर अज्ञात चार पहिया वाहन गाड़ी चढ़ाते हुए फरार हो गया है।

इस घटनाक्रम के समय सूत्रों की मानें तो जीआरपी के दो होनहार पुलिसकर्मी प्रभाकर सिंह और अशोक तिवारी वहीं चाय पी रहे थे।

लेकिन घायल व्यक्ति को इलाज़ के लिए तुरंत अस्पताल नहीं भिजवाया गया।

नतीजा यह निकला कि घायल व्यक्ति की मौत हो गई है।

वहीं देशभक्ति जन सेवा का नारा लगाने वाली जीआरपी पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है।

जिससे स्टेशन की कानून व्यवस्था और पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं।

अब बड़ा सवाल यह है कि कब तक यह आएं दिन हो रही वारदातों में लगाम लगेगी?

या फिर यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा?

यह भी पढ़ें – नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र शाह ने गोरक्षपीठ में टेका मत्था ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर लिया आशीर्वाद