राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से हुई स्थगित, कारण जाने
कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के वायानाड जाने की जानकारी दी है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार वाराणसी (उत्तर प्रदेश) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा को लेकर राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। राहुल गांधी की यात्रा आज काशी में निकलनी थी। लेकिन अब यात्रा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के नेता जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा पाठ जारी रहेगी या नहीं ? हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी के वायानाड जाने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है, कि राहुल गांधी वापस इस यात्रा को प्रयागराज जिले से शुरू करेंगे।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में जयराम रमेश ने लिखा है। कि वायनाड में राहुल गांधी की उपस्थिति की तत्काल आवश्यकता है। वह आज शाम 5:00 बजे वाराणसी से प्रस्थान कर रहे हैं।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा कल 18 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे प्रयागराज से फिर से शुरू होगी। वहीं राहुल गांधी को वायानाड क्यों भेजा जा रहा है। इस बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उनकी आज की यात्रा में रुकावट कहीं ना कहीं कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।
आपको बता दें, कि कल शुक्रवार को राहुल गांधी की भारत छोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा में पहुंची थी। चंदौली में भी राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही आज राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी मे पहुंचे। राहुल गांधी की यात्रा का आज पीएम मोदी के गढ़ काशी में जमकर विरोध भी किया गया।
राहुल गांधी जब अपनी यात्रा गोलगड्डा से शुरू कर हर तीर्थ चौराहे पर पहुंचे तो कुछ युवकों ने भगवान श्री राम के बैनर, झंडे और भगवा रंग का गमछा डालकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए राहुल गांधी व उनकी यात्रा का जमकर विरोध किया।
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा पाठ जारी रहेगी या नहीं ? हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित