भागलपुर में पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां जोरों पर, जनसभा को लेकर उत्साह चरम पर… देखें Video
महिलाओं का विशेष स्वागत अभियान, किसानों को मिलेगी सौगात
रिपोर्ट : अजय कुमार
भागलपुर, बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आगमन को लेकर पूरे शहर में उत्साह है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसानों और आम नागरिकों के लिए कई योजनाओं की सौगात लेकर आ रहे हैं, जिसमें किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी शामिल है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025: आस्था, परंपरा और सुव्यवस्था का अद्भुत संगम
महिलाओं ने पीला अक्षत बांटकर दिया निमंत्रण… देखें Video 👇
भारतीय जनता पार्टी की महिलाओं ने अनोखे अंदाज में प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां की हैं। भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने शहरवासियों को पीला अक्षत बांटकर जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। बीजेपी महिला मोर्चा ने कहा कि पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए जन्म से मृत्यु तक कई योजनाएं लागू की हैं, जिससे उनका जीवन आसान हुआ है।
महिला पार्षदों ने मेहंदी से लिखा ‘नरेंद्र मोदी’
नगर निगम की महिला पार्षदों और मेयर वसुंधरा लाल के नेतृत्व में ‘नमो मेहंदी’ कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सभी महिला पार्षदों ने अपने हाथों पर कमल का फूल और नरेंद्र मोदी का नाम मेहंदी से लिखवाया। भागलपुर नगर निगम की महिला पार्षदों और मेयर वसुंधरा लाल ने अपने हाथों पर मेहंदी से ‘कमल फूल’ और ‘नरेंद्र मोदी’ लिखकर पीएम मोदी के स्वागत की अनूठी तैयारी की है। पार्षदों ने कहा कि वे प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनका भव्य स्वागत करेंगी।
यह जनसभा ऐतिहासिक होने वाली है, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए लोगों से बड़ी संख्या में हवाई अड्डा मैदान पहुंचने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025: आस्था, परंपरा और सुव्यवस्था का अद्भुत संगम