बहराइच महोत्सव 2025 की तैयारियां जोरों पर, आयोजन स्थल ने लिया आकार… देखें Video
जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर कर रहा तैयारियां
बहराइच महोत्सव 2025 : रिपोर्ट : शक्ति सिंह : बहराइच। बहराइच महोत्सव 2025 की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। यह महोत्सव 8 से 10 मार्च तक जिले की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और पारंपरिक विरासत को सहेजने के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रशासन और जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद मिलकर इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। इसी क्रम में मंगलवार देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में शराब माफिया को 5 साल की सजा, 1 लाख जुर्माना

बैठक में जिलाधिकारी ने महोत्सव में शामिल होने वाले कलाकारों, कवियों और अतिथियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सभी मेहमानों के ठहरने, खाने-पीने और यात्रा संबंधी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर ली जाएं।
महोत्सव स्थल पर जोर-शोर से चल रही तैयारियां
मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने गेंद घर मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने मंच निर्माण, प्रदर्शनी स्टॉल, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा उपायों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि महोत्सव के दौरान मुख्य मंच से हो रहे कार्यक्रमों का प्रसारण पूरे परिसर में लगे बड़े स्क्रीन पर किया जाए ताकि सभी दर्शक आसानी से कार्यक्रमों का आनंद उठा सकें।
नगर पालिका परिषद ने महोत्सव स्थल पर साफ-सफाई, चूने का छिड़काव और पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
लकी ड्रा और स्टॉल आवंटन पर हुई चर्चा
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लकी ड्रा के विजेताओं को दिए जाने वाले पुरस्कारों की गुणवत्ता बेहतरीन हो। इसके लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है। वहीं, महोत्सव में लगने वाले स्टॉल और दुकानों के आवंटन को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा हुई।
भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा महोत्सव
बहराइच महोत्सव का शुभारंभ 8 मार्च को अपराह्न 4:00 बजे होगा। इसके बाद पूरे तीन दिनों तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम रहेगी।
8 मार्च 2025
– शिव तांडव और हनुमान चालीसा – गोल्डन गर्ल्स
– शक्ति डांस और मसाने की होली – गोल्डन गर्ल्स
– भजन संध्या – तृप्ति शाक्या
9 मार्च 2025
– स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाट्य प्रस्तुति
– प्रतिभाशाली कलाकारों का प्रदर्शन
– सांस्कृतिक परिधान शो
– बृज की होली – गीतांजलि शर्मा और पार्टी
– कव्वाली – निज़ामी ब्रदर्स
– इंडियन आइडल बैंड की प्रस्तुति – कुलदीप चौहान और अभिषेक राजपूत
– कवि सम्मेलन – हरि ओम पवार, नीलोत्पल मृणाल, शरीफ भारती, कुशल कौशलेन्द्र, मनजीत सिंह, मुमताज नसीम और पद्मिनी शर्मा
10 मार्च 2025 (अंतिम दिन)
– योगा नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम – विहान विद्यालय के छात्र-छात्राएं
– नाट्य प्रस्तुति – बेसिक शिक्षा और प्रोबेशन विभाग
– विजेताओं का सम्मान समारोह
– सूफी बैंड प्रस्तुति – शिवम
– राजस्थानी कालबेलिया डांस – अलंकार म्यूजिकल ग्रुप, जयपुर
– हरियाणवी गायन – रेणुका पवार
– बॉलीवुड नाइट – ममता शर्मा
– शानदार आतिशबाजी के साथ समापन
भव्यता और संस्कृति का अनोखा संगम बनेगा बहराइच महोत्सव
बहराइच महोत्सव इस बार और भी खास होने वाला है। तीन दिनों तक जिले के लोग न सिर्फ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लेंगे बल्कि यहां लगने वाली प्रदर्शनी में स्थानीय कला, हस्तशिल्प और व्यंजनों से भी रूबरू होंगे।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस महोत्सव का हिस्सा बनें और अपने जिले की समृद्ध संस्कृति का अनुभव करें।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में शराब माफिया को 5 साल की सजा, 1 लाख जुर्माना