प्रेमी ने किया प्रेमिका का क़त्ल, जमकर पिटाई से प्रेमी की भी हुई मौत।
जानकारी के अनुसार, पैलानी तहसील के मेहबरा गांव ग्राम बासौदा पैनाली निवासी राहुल निषाद रविवार की रात करीब 2:00 बजे अपनी प्रेमिका जकरीन के घर में छत के रास्ते घुस गया। उसने धारदार हथियार से प्रेमिका पर कई बार वार कर हत्या कर दी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार बांदा (उत्तर प्रदेश )।
उत्तर प्रदेश के बांदा से सनसनीखेज ख़बर सामने आई है। यहां पैलानी तहसील के महबरा गांव में रविवार की देर रात घर में घुसकर प्रेमी ने प्रेमिका का क़त्ल कर दिया।
वारदात के बाद लड़की के परिजनों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की, जिससे उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शवों को अपने क़ब्ज़े में लेकर घटना की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, पैनाली तहसील के महबरा गांव ग्राम बासौदा पैनाली निवासी राहुल निषाद रविवार की रात क़रीब 2:00 बजे अपनी प्रेमिका जकरीन आपके घर में छत के रास्ते से घुस गया।
उसने धारदार हथियार से प्रेमिका पर कई वार कर हत्या कर दी।
वारदात के दौरान, जकरीन की मां नींद से जग गई, और शोर मचाया, शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जग गए, और प्रेमी राहुल को जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान, जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई है। बताया गया है कि जकरीन की शादी 4 दिसंबर को बांदा में हुई थी। रविवार को वह अपनी मां के साथ ससुराल से मायके महबरा गांव आई थी।
यह भी पढ़ें –भागलपुर के मंजूषा कलाकार ने पीएम मोदी के स्वागत में बनाई विशेष पेंटिंग