प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र में डुबकी लगाकर द्वारका नगरी के किए दर्शन
समुद्र में डुबकी लगाना द्वारका नगरी में प्रार्थना करना अलौकिक अनुभव रहा।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार द्वारका (गुजरात)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री ने द्वारकाधीश मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारका नगरी के भी दर्शन किए। द्वारका नगरी के दर्शन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह सिर्फ समुद्र में एक डबकी नहीं थी, बल्कि समय यात्रा थी।
यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: सीएम योगी ने कहा कि- युवाओं के साथ पाप करने वाले न घर के रहेंगे न घाट के
प्रधानमंत्री ने कहा कि पानी में डूबी द्वारका नगरी में प्रार्थना करना अलौकिक अनुभव रहा है। मुझे आध्यात्मिक, वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ। भगवान श्री कृष्णा हम सभी को आशीर्वाद दें। पीएम मोदी ने द्वारका नगरी को मोर पंख अर्पित किए।
प्रधानमंत्री ने कहा द्वारका नगरी के दर्शन से भारत की आध्यात्मिक और ऐतिहासिक जड़ों का दुर्लभ और गहरा संबंध अनुभव हुआ। द्वारका नगरी भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी हुई है। और कभी भव्यता और समृद्धि का केंद्र थी। प्रधानमंत्री ने कहा यह सिर्फ पानी में एक डुबकी ही नहीं थी।
बल्कि समय यात्रा थी। जो नगरी के गौरवशाली अतीत और हिंदू धर्म के सबसे प्रतिष्ठित देवताओं में से एक के साथ इसके जुड़ाव को दर्शाती है। प्रधानमंत्री ने आस्था के तहत द्वारका नगरी को मोर पंख भी अर्पित किए। गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का दूसरा दिन कई मायनो में अहम रहा।
पीएम मोदी ने यहां रविवार को द्वारिका के पास अरब सागर में डुबकी लगाई। पीएम मोदी द्वारकाधीश के दर्शन के बाद नौसेना के जवानों के साथ गोमती घाट पर स्थित सुदामा सेतु पारकर पंचकुइ बीच इलाके पहुंचे थे। वहां से करीब दो नॉटिकल मील दूर समुद्र में गोता लगाने के लिए गए। द्वारिका को धार्मिक नगरी के रूप में जाना जाता है। लेकिन अब यह शहर पर्यटन के क्षेत्र में भी प्रसिद्ध हो रहा है।
यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: सीएम योगी ने कहा कि- युवाओं के साथ पाप करने वाले न घर के रहेंगे न घाट के