प्री प्लांड मर्डर था माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या
तीन पिस्टलों से मारी गई थी गोली, सीबीआई की चार्जशीट मे हुआ सनसनीखेज खुलासा।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार अयोध्या (उत्तर प्रदेश)। पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हुई हत्या को लेकर सीबीआई में अपनी चार्जशीट मे सनसनीखेज खुलासा किया है। सीबीआई ने चार्जशीट में मुन्ना बजरंगी हत्याकांड को प्री प्लांड मर्डर बताया है। सीबीआई के मुताबिक एक ही बोर की चार पिस्तौल हत्या के लिए बागपत जेल में लाई गई थी। जिसमें से तीन पिस्टल से मुन्ना बजरंगी पर गोली चलाई गई थी।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा और कांग्रेस पर बोला हमला
सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक मौके से बरामद कारतूस से 10 खोखो की एफएसएल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है, कि मुन्ना बजरंगी के शरीर पर गोलियों की सात एंट्री और 6 एग्जिट निशान मिले थे। एक गोली शरीर में ही मिली थी। सभी गोलियां नजदीक से मारी गई थी। गोली मारने में तीन पिस्टल इस्तेमाल हुई थी। जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए चौथी पिस्टल को जेल के सेप्टिक टैंक में फेंका गया था। चारों पिस्टल 7.62 एम एम बोर की थी। एक पिस्तौल से पांच गोली दूसरी पिस्टल से तीन और तीसरी पिस्टल से दो गोलियां चलाई गई थी।
मुन्ना बजरंगी की हत्या को बहुत ही सोच समझकर प्लान कर अंजाम दिया गया था जैसा कि बताया गया है आरोपियों ने जांच एजेंसी को गुमराह करने के लिए एक पिस्टल जेल के सेप्टिक टैंक में फेंक दी थी और तीन पिस्टल से मुन्ना बजरंगी पर हमला किया था। बहुत ही सुझबुझ के साथ इस पूरे घटनाक्रम को आरोपियों द्वारा अंजाम तक पहुंचाया गया। बरामद कारतूस के 10 खोखो की एफएसएल रिपोर्ट से ही खुलासा हो पाया, कि मुन्ना बजरंगी के शरीर पर गोलियों के सात एंट्री और 6 एग्जिट निशान मिले थे और एक गोली शरीर के अंदर मिली थी।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ ने बसपा और कांग्रेस पर बोला हमला