प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक संपन्न।
अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय हमारे संबंधों की महत्वपूर्ण कड़ी है। हमारे Pupil To People Ties को और गहरा करने के लिए हम शीघ्र ही बोस्टन और लॉस एंजिल्स में दोनों भारतीय कांसुलेट खोलेंगे।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार एजेंसी नई दिल्ली ।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर MAGA के बारे में बात करते हैं। भारत में हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं। जिसका अमेरिकी संदर्भ में अर्थ MIGA है।
साथ मिलकर भारत और अमेरिका स्मृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी कर रहे हैं।
अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय हमारे संबंधों की महत्वपूर्ण कड़ी है।
हमारे People To People Ties को हमारा गहरा करने के लिए हम शीघ्र ही बोस्टन और लॉस एंजिल्स में दो नए भारतीय कांसुलेट खोलेंगे।
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा बहुत ही सार्थक और प्रोडक्टिव रही।
दोनों देशों ने रणनीतिक को सुरक्षा सहयोग, रक्षा, व्यापार और आर्थिक जुड़ाव, प्रौद्योगिकी व लोगों के बीच संपर्क से लेकर क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों तक संबंधों के पूरे दायरे पर चर्चा की है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से बैठक के बाद कहा – मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, मेरे प्रशासन ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि उसे भारत में न्याय का साक्षात्कार किया जाएं।
यह भी पढ़ें – उन्नाव में डॉक्टर पति ने पत्नी को मार डाला, 4 महीने की गर्भवती थी, पति समेत 07 पर दहेज़ हत्या का मुक़दमा दर्ज़।