प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 2025।

विभिन्न प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 9 और प्रणब मुखर्जी ने 8 बजट पेश किए थे। लगातार एक साथ 8 बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब सीतारमण के नाम होने जा रहा है। उन्हें 2019 में मोदी के दूसरे कार्यकाल में पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनाया गया और 2024 में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी तो यह मंत्रालय की सीतारमण के ही पास रखा गया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली ‌।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट 2025 शनिवार, 1 फरवरी को संसद में पेश होंगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवां आम बजट पेश करेंगी।

इसके साथ ही, वह मोरारजी देसाई के 10 बजट पेश करने के रिकॉर्ड के क़रीब पहुंच गई है।

मोरारजी देसाई निर्मित मंत्री के रूप में 1959 से 1964 के बीच 6 बजट और 1967 से 1969 के बीच 4 बजट पेश किए थे।

विभिन्न प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने 9 और प्रणब मुखर्जी ने 8 बजट पेश किए थे।

हालांकि, लगातार एक साथ 8 बजट पेश करने का रिकॉर्ड निर्मला सीतारमण के नाम होने जा रहा हैं। उन्हें 2019 में मोदी के दूसरे कार्यकाल में पूर्णकालिक वित्त मंत्री बनाया गया।

जब 2024 में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी तो यह मंत्रालय सीतारमण के ही पास रखा गया है।

देश के दो बार के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को, वित्त मंत्री के रूप में वर्तमान भारत के आर्थिक स्वरूप को बदलने का श्रेय दिया जाता है।

पीवी नरसिम्हा राव के कार्यकाल में 1991 से 1995 के बीच उन्होंने 5 बजट पेश किए थे।

बजट में शामिल प्रस्तावों को संसद के अनुमोदन की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें – पीएससी की तर्ज पर होंगी थानेदारों की भर्ती, बदलते पैटर्न से उलझन में अभ्यर्थी।