प्रभु ईसा मसीह सभी का कल्याण करते हैं- पास्टर राजन पिल्लई, भाईचारे की सीख देता है क्रिसमस पर्व।

क्रिसमस का त्यौहार हमें दया करूणा और आपसी भाईचारे की सीख देता है। उन्होंने कहा है कि हम सबको मिल-जुल कर एक- दूसरे के पर्व मनाने चाहिए। ताकि सांप्रदायिक सौहार्द और अधिक मजबूत बन जा सके। इस दौरान भारी संख्या में ईसाई समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।

प्रोगेसिव स्कूल सोसाइटी के संयोजक ने क्रिसमस के अवसर पर सहारनपुर महानगर के विभिन्न चर्च व स्कूलों में ईसाई समाज के लोगों को क्रिसमस पर्व की बधाई दी। 

प्रोगेसिव स्कूल सोसाइटी के संयोजक ने आज गिल कॉलोनी स्थित ए.जी. चर्च में पहुंचकर क्रिसमस कार्यक्रम में शिरकत की।

इस दौरान पास्टर राजन पिल्लई ने क्रिसमस के त्योहार पर प्रभु ईसा मसीह से पूरी मानवता की भलाई की कामना की ओर कहा है कि प्रभु ईसा मसीह सभी का कल्याण करते हैं।

क्रिसमस का त्योंहार हमें दया, करूणा और आपसी भाईचारे की सीख देता है। उन्होंने कहा है कि हम सबको मिल-जुल कर एक- दूसरे के पर्व मनाने चाहिए। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द और अधिक मजबूत बनाया जा सकें।

इस दौरान भारी संख्या में ईसाई समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।

इसके पश्चात मिशन कंपाउंड स्थित सेंड मैरी एकेडमी पहुंच कर प्रधानाचार्य सिस्टर जेरीन जेरमिला को क्रिसमस पर्व की बधाई दी। इस दौरान स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चे मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें – 24 फरवरी से होंगे एग्जाम, कंट्रोल रूम में लगे 10 कंप्यूटर से होगी निगरानी।