विद्युत उपकेन्द्र पिसावां बना मॉडल शाप, वीडियो वायरल
धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने बीते दिनों समीक्षा बैठक में कर्मचारियों की कार्यशैली पर उठाए थे सवाल, बिजली की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
सीतापुर। शाम होते ही छलकने लगते हैं जाम पर जाम। ग्रामीण समस्या लेकर पहुंचे तो विद्युत कर्मी ने शुरू कर दिए सवाल पर सवाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसका संबंध विद्युत उपकेन्द्र पिसावां से जुडा होना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक तखत के आस पास कुछ लोग बैठे हैं तखत पर पानी की बोतल, शराब के बोतल की कैप व एक सिगरेट की डिब्बी रखी हुई दिखाई पड़ रही है। तखत के नीचे कुछ प्लास्टिक के डिस्पॉजल प्लास्टिक के गिलास भी बिखरे हुए पड़े है।
यह भी पढ़ें : सगे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर गंगा नहाने चले गए हत्यारोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
बताते हैं कि इसी बीच मौके पर पहुंचे एक ग्रामीण से एक नीली शर्ट पहने हुए बिजली कर्मी सवाल करता है कि क्या समस्या है आपकी उसके बाद फिर से लगातर वह कई बार क्या समस्या है आपकी सवाल को दोहराता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी दौरान ग्रामीण युवक का बिजली नही आ रही है का जवाब मिलता है। इसी बीच वही बिजली कर्मी तखत के नीचे से शराब की दो बोतलें उठाकर ग्रामीण की तरफ दिखाता है तो ग्रामीण युवक कहता है कि वो क्या हो रहा है देख लिया हमने तो विद्युत कर्मी कहता है कि और दिखाएं। 47 सेकेंड के वायरल वीडियो के दौरान विद्युत कर्मी नशे की हालात में होना प्रतीत हो रहा है।फिलहाल “Tv9bharat samachar” वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है।
सूत्रों की माने तो 47 सेकेंड के वायरल वीडियो में नशे की हालात में नीली शर्ट पहने युवक व ग्रामीणों से सवाल करता युवक विद्युत उपकेन्द्र का लिपिक बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर अधीक्षण अभियंता नंदलाल से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं रिसीव हुआ।
धौरहरा सांसद ने बिजली कर्मियों की कार्यशैली पर जाहिर की थी नाराजगी
बीते शुक्रवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व धौरहरा सांसद रेखा अरुण वर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को लेकर चल रही विभागीय लापरवाही व कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर नाराजगी भी व्यक्त की थी।इसके तुरंत बाद विद्युत कर्मी का वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूर्व में मारपीट का वीडियो हो चुका है वायरल
कुछ दिनों पूर्व इसी पिसावां विद्युत उपकेन्द्र का 15 मिनट 39 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में तत्कालीन जेई व विद्युत कर्मचारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कुछ चिकित्सक व कर्मचारी शराब व दावत की महफिल सजाए हुए बैठे दिख रहे थे। 15 मिनट से अधिक बने वीडियो में उपकेन्द्र पर ही तैनात एक विद्युत कर्मी के साथ कुछ देर बाद जेई व चिकित्सक के द्वारा गाली गलौज के साथ मारपीट भी की गई थी।जिसकी शिकायत विद्युत कर्मी ने पिसावां थाने पर भी की थी। लेकिन बढ़ते दबाव के साथ मामला रफा दफा हो गया था। उच्च्धीकारियों के संज्ञान के बावजूद भी किसी पर कोई कार्रवाई तक नही की गई थी।
यह भी पढ़ें : सगे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर गंगा नहाने चले गए हत्यारोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार