पुलिस टीम ने 3 दिन के अंदर किया, लूट कांड का जोरदार भंडाफोड़।
लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लेडीज बैग ,दो मोबाइल फोन, एवं बैक का रखा अन्य सामान बरामद।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। बाइक सवार दोनों शातिर लुटेरे दिल्ली रोड बसंत विहार से महिला का पर्स छीनकर हो गए फरार, तीन दिन पहले एक महिला का बैग लूट कर फरार हुए दोनों लुटेरों को आज थाना सदर बाजार प्रभारी सुबह सिंह की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक एवं लुटे हुए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिर बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला है।
जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के सामने किया गया। नवीन नगर निवासी सीता देवी ने 19 अक्टूबर 2024 को थाना सदर बाजार में एक लिखित तहरीर देते हुए दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरे पर उसका बैग छीनने का आरोप लगाया था। जैसे कि यह लूट कांड का मामला एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आया तो उन्होंने थाना सदर बाजार प्रभारी सुबह सिंह को इस मामले से जल्दी पर्दा उठाने के निर्देश दे डाले।
इंस्पेक्टर सुबह सिंह ने एक पुलिस टीम का गठन कर दोनों बदमाशों की तलाश में लगा दी। एवं स्वयं भी बदमाशों की तलाशी में लग गए। आज इंस्पेक्टर सुबह सिंह को सूचना मिली दोनों शातिर लुटेरे रेलवे कॉलोनी स्थित सेंट मैरी स्कूल के पास किसी और बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – साइबर क्राइम पुलिस का बड़ा खुलासा, साइबर ठगों का नया पैंतरा, बैंक खाते भी किराए पर उपलब्ध होंगे, राजस्थान।
इंस्पेक्टर सुबह सिंह ने एक बड़ी टीम को सेंटमेरी स्कूल की और दौड़ा दिया और स्वयं भी अपने टीम के साथ उधर दौड़ पड़े। जहां से उनको सूचना मिली थी, जैसे ही पुलिस टीम रेलवे कॉलोनी पहुंची तो दोनों बदमाश पुलिस टीम को देखकर बाइक लेकर भाग खड़े हुए। जिनका पुलिस टीमने काफी दूर तक पीछा किया।
सेंटमेरी स्कूल स्कूल वाले इन दोनों बदमाशों विनीत पवार पुत्र कुंवर सिंह पवार निवासी बी2 पुराना आवास, विकास तथा हाल निवासी मायापुरी कॉलोनी नवादा रोड निकट गांव फतेहपुर एवं , हिमांशु कटारिया पुत्र प्रवीण कटारिया निवासी आर के पुरम गलीरा रोड की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। पकड़े हुए दोनों लुटेरों के कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटा हुआ सामान एक बैग ,दो मोबाइल फोन में अन्य सामान बरामद कर लिया। जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु द्वारा पत्रकारों के सामने किया गया। इस लूट कांड की घटना से पर्दा उठाने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सुबह सिंह के अलावा उप निरीक्षक राहुल शर्मा, मोहम्मद जहांगीर, दीपक कुमार, देवी चरण, हेड कांस्टेबल सुमित, कॉन्स्टेबल विनय एवं रोहित शामिल रहे।