पुलिस से इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने कहा, गुंडो के साथ उठती – बैठती है मेरी पत्नी, मेरे मर्डर की सुपारी दी है।

जनपद के बकेवर स्थित सरकारी इंटर कॉलेज का एक प्रवक्ता अपनी पत्नी के कारनामों से इतना डर गया कि उसे अफसरों से खुद को बचाने की गुहार लगानी पड़ी। पति ने आत्मरक्षा की गुहार लगाते हुए अफसरों से कहा कि उसकी पत्नी सहकारी बैंक में अधिकारी है लेकिन उसका अपराधियों के साथ उठना बैठना है। वह जब चाहे उसकी हत्या करवा सकती है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार  फतेहपुर (उत्तर प्रदेश )।

जनपद के बकेवर स्थित सरकारी इंटर कॉलेज का एक प्रवक्ता अपनी पत्नी के कारनामों से इतना डर गया कि उसे अफसरों से खुद को बचाने की गुहार लगानी पड़ी।

पति ने आत्मरक्षा के गुहार लगाते हुए अफसरों से कहा है कि उसकी पत्नी सहकारी बैंक में अधिकारी है।

लेकिन, उसका अपराधियों के साथ उठना बैठना है। वह जब चाहे उसकी हत्या करा सकती है।

प्रवक्ता डर के कारण उससे छिपकर रहता है। कभी गांव तो कभी किसी गुप्त स्थान पर रहना उसकी मजबूरी बन गई है।

पीड़ित की गुहार सुनने के बाद डीएसपी के आदेश पर पत्नी और उसके परिजनों और रिश्तेदारों के खिलाफ पुलिस ने धमकाने और अपमानित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बकेवर थाना क्षेत्र के अवसेरी खेड़ा मजरे सुजावलपुर निवासी डॉक्टर राहुल शुक्ला दयानंद इंटर कॉलेज बिंदकी में प्रवक्ता पद पर कार्यरत है। राहुल ने दर्ज मुकदमे बताया है कि उसकी शादी 12 दिसंबर 2021 को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड, शाखा पतारा कानपुर की कनिष्ठ शाखा प्रबंधक से हुई थी।

शादी के बाद में पत्नी के साथ कानपुर में किराए पर रहने लगा।

यह भी पढे़ – जौनपुर के इस गांव की मुसलमान अपने नाम के साथ जोड़ रहे दुबे मिश्रा शुक्ला पूर्वजों के गोत्र, सात पीढ़ी पहले पुरखों ने अपनाया था इस्लाम।