पुलिस ने शातिर चोर को पकड़कर चोरी का किया बड़ा खुलासा।

गुढ़ पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली जहां गुढ़ थाना प्रभारी शैली यादव के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, मऊगंज जिले से शातिर चोर को पड़कर उससे पूछताछ की गई है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार गुढ़ (मध्य प्रदेश)। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर, तथा उपपुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति हिमाली पाठक के निर्देशन पर गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव ने आज थाना गुढ़ में अपराध क्रमांक 362 / 24 धारा 331(4) , 305 (A) BNS के तहत आरोपियों की पता तलाश की गई। 

यह भी पढ़ें – मंदिर में छत डालने के लिए दरोगा ने मांगा पैसा न मिलने पर, जड़ दिया थप्पड़।

जहां पुलिस को मुखबिर द्वारा जानकारी मिली जहां गुढ़ थाना प्रभारी शैली यादव के नेतृत्व में हमराह स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मऊगंज जिले में शातिर चोर को पकड़कर उससे पूछताछ की गई। जिसने पूर्व में भीटी में हुई चोरी की घटना को स्वीकार किया तथा साथ ही चोरी किया गया माल पुलिस ने बरामद किया। जिसमें उक्त चोरी में तीन आरोपियों ने चोरी को कबूल किया। जहां अच्छा पुलिस ने तैयार को पकड़ कर माननीय न्यायालय रीवा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ें – घर में घुसकर अधिवक्ता से मारपीट करने के मामले में मिली जमानत।

गिरफ्तार किए गए आरोपी……………

  1. रवि शंकर पिता बुद्धूशेन विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी दुबगवां कुर्मियान थाना मऊगंज, जिला मऊगंज।
  2. साहुल केवट पिता मुन्ना उर्फ रतनलाल केवट, उम्र 20 वर्ष निवासी मऊगंज वार्ड क्रमांक 02 थाना मऊगंज।
  3. प्रकाश कोल पिता भाईलाल कोल उम्र 18 वर्ष निवासी पथरीहा थाना मऊगंज, जिला मऊगंज।

जप्त मशरूका…………….

दो नग चांदी की अंगूठी, एक सेट चांदी की पैजेहर, तीन नग मोबाइल, 7030 रुपए नगद, कल कीमती 65000 हजार रूपए आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।

उनि. शैल यादव थाना प्रभारी गुढ़ प्र. आर. राकेश वर्मा, द्वारिका बागरी, अयोध्या प्रजापति, आर. मनोज निनामा, मांधाता तिवारी, मयंक गौतम, सरोवर हालदार, अनिल दाहिया, म. आर. अनामिका द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही है।