पुलिस ने ऑटो से लूट करने वाले आरोपियों को 36 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।
नगर पुलिस अधीक्षक रीवा शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा ऑटो में सवारियों को बैठकर सवारी को सुनसान जगह में ले जाकर चाकू दिखाकर लूट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश)। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा सिटी, अनिल कुमार सोनकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा शिवाली चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना विश्वविद्यालय पुलिस द्वारा ऑटो में सवारियों को बैठाकर सुनसान जगह में ले जाकर चाकू दिखाकर लूट करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
यह भी पढ़ें – जिनका नजरिया जैसा, उनका नारा वैसा, जुड़ेंगे तो जीतेंगे के नारे पर बोले अखिलेश यादव।
विवरण………
दिनांक 29/10/2024, को फरियादी रमेश प्रसाद मिश्रा पिता सुशील चंद्र मिश्रा उम्र 52 वर्ष निवासी आनंद नगर बोदाबाग थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा (मध्य प्रदेश) उपस्थित थाना आकर इस आशय की रिपोर्ट की। दिनांक 28/10/2024, को सिरमौर चौराहे से करीबन 6:40 बजे शाम बैटरी वाली रिक्शा में बैठ कर अपने घर बोदाबाग जा रहा था। ऑटो रिक्शा के सथ इसका एक अन्य साथ भी बैठा था। ऑटो रिक्शा का चालक तेज रफ्तार से चला कर नीम चौराहा बोदाबाग तरफ ना ले जाकर करिया रिंग रोड तरफ रिक्शा ले जाकर सुनसान स्थान में खड़ी कर मेरे गले में चाकू लगाकर जीजी में रखें नगदी 44,500/- रुपए एवं नोकिया कंपनी कीपैड मोबाइल फोन लूट ले गए हैं। रिपोर्ट पर लूट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्राप्त सीसी टीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात ऑटो ई रिक्शा के चालक में उसके साथी के फोटो प्राप्त कर आरोपियों की पता तलाश की गई है। पता तलाश दौरान मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की ऑटो ई रिक्शा के चालक व उसके साथी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो लोड की घटना करना स्वीकार किये।
यह भी पढ़ें – जिनका नजरिया जैसा, उनका नारा वैसा, जुड़ेंगे तो जीतेंगे के नारे पर बोले अखिलेश यादव।
आरोपी एवं साथी बाल अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लूटे गए नगदी रकम मोबाइल फोन एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा एवं चाकू उक्त दोनों के कब्जे से पृथक-पृथक जप्त की गई है।
नगदी 29,00 /- रुपये व नोकिया कंपनी की कीपैड मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो ई रिक्शा एवं चाबी वाला छल्ला चचा को जब जप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी –
राज खान उर्फ ब्लैकी खान पिता शमशाद खान (उम्र 21 वर्ष) निवासी गोगर पंचमठा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा एवं उसका एक साथी बाल अपचारी बालक।
थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्र नाथ शर्मा, उप निरीक्षक मिथिलेश यादव, सोनी राजमणि रजक, प्र.आर. 80 झलक नारायण पांडे, प्र.आर. 256 रामराज चौबे, प्र.आर.170 रमेश प्रताप सिंह, आर. 841 प्रदीप दुबे, आर. 1071 राजभान सिंह, आर. 997 लक्ष्मण अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।