पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश के अध्यक्ष निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा की गई जन सुनवाई।

पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा में जन सुनवाई की मांग की गई एवं लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक हिमालय पाठक भी उपस्थित रही।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत  समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )।

पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को वरिष्ठ कार्यालय एवं जिले के प्रत्येक अनुविभागीय कार्यालयों व प्रत्येक थानों में जन सुनवाई किए जाने एवं आमजन की समस्याओं को सुनकर उसका समय पर उचित निराकरण किया जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस तारतम्य में आज दिनांक 17/12/2024 दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की गई एवं लोगों की समस्याओं से अवगत हुए।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक रीवा पुलिस हिमाली पाठक भी उपस्थित रही। आज ना को जन सुनवाई में कुल 21 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिस पर पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा आमजन की शिकायतों का उचित निराकरण किए जाने हेतु संबंधियों को कड़ाई से निर्देशित किया गया है।

साथ ही रीवा ज़िले के प्रत्येक अनुविभागीय कार्यालयों समस्त थानों में भी आज दिनांक को जन सुनवाई की जा रही है। और आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है। उस पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में बनेंगे 10 लाख आवास, यह पात्र लोगों को मिलेगा योजना का लाभ।