पुलिस के साथ मिलकर किया बड़ा गुडवर्क, पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ़्तार।
बदमाशों के क़ब्ज़े से लूट और चोरी के 79 मोबाइल फ़ोन जिसमें (i phone 📱, aur 59 Android) 03 लैपटॉप, 02 लैपटॉप चार्जर, 01 मोबाइल टूल किट, 03 बैग और घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पकड़े गए तीनों बदमाश लूटे और चोरी किए गए मोबाइल को बांग्लादेश और भूटान में करते थे सप्लाई। एसपी ने प्रेस वार्ता पर किया इसका खुलासा। पुलिस अधीक्षक बागपत अर्पित विजय वर्गीय ने टीम को 10,000 इनाम देने की घोषणा की।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बागपत ।
पुलिस अधीक्षक बागपत अर्पित विजय वर्गीय के निर्देशन में सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने थाना खेकड़ा पुलिस के साथ मिलकर किया बड़ा गुडवर्क, पुलिस मुठभेड़ में 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया।
एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा में थाना खेकड़ा पुलिस के साथ मिलकर बड़े गुड वर्क को अंजाम दिया है। जनपद बागपत के खेकड़ा थाना पुलिस और सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में सर्विलांस टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में शातिर मोबाइल चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
यह भी पढ़ें – भारत पहुंचा चीन का ख़तरनाक वायरस, कर्नाटक में मिलें एचएमपीवी के दो केस, ICMR ने की पुष्टि।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से 20 i phone , 59 Android mobile, 03 लैपटॉप, 01 मोबाइल टूल किट, 01 अवैध तमंचा, और बिना नंबर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक ने टीम को ₹10,000 हजार इनाम देने की घोषणा की। दरअसल, अपराध रोकथाम अभियान के तहत मुबारकपुर पुलिया पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने रोकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि वे दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में मोबाइल चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी किए गए मोबाइल की आईक्लाउड और आईएमईआई को टूल किट और लैपटॉप से अनलॉक कर, तिरुपति बालाजी केरियर कंपनी के जरिए चेन्नई और कोलकाता भेजा जाता था। वहां से मोबाइल को बांग्लादेश, भूटान और अन्य देशों में सप्लाई किया जाता था।
पुलिस ने इन आरोपी नईम पुत्र इस्माइल निवासी रटौल बागपत, फुरकान पुत्र कुल्लू निवासी रटौल बागपत, मनोज कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी दत्ता नगर बागपत को गिरफ़्तार किया गया है।
बदमाशों के क़ब्ज़े से लूट और चोरी के 79 मोबाइल फ़ोन जिसमें 20 iPhone, 59 Android, 03 लैपटॉप, 02 लैपटॉप चार्जर, 01 मोबाइल टूल किट, 03 बैग व घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा और 01 खोखा कारतूस, 02 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें – यातायात पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से अपील, सड़क सुरक्षा की दृष्टिगत निर्धारित गति सीमा।