पुलिस कांस्टेबल पौने 2 करोड रुपए का सोना लूटने में गिरफ्तार
आरोपी कांस्टेबल अबोहर सिटी थाने में तैनात, गुजरात के शख्स से संगरूर में लूट गया था सोना।
मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम इन चीफ)TV9 भारत समाचार बठिंडा (पंजाब)। गुजरात की कंपनी के एक कर्मचारी से पंजाब में पौने दो करोड रुपए का सोना लूटने के केस में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कांस्टेबल का नाम आशीष कुमार है। और वह फाजिल्का जिले के अबोहर सिटी थाने में तैनात है।
यह भी पढ़ें : इटावा सफारी में वन्यजीवों की लगातार हो रही मौत पर भड़की समाजवादी पार्टी
सोना लूटने की यह घटना संगरूर रेलवे स्टेशन पर हुई थी, और इसमें कुल चार लोग शामिल थे। इनमें से दो लोगों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। बठिंडा पुलिस लुटा गया सोना सोमवार को ही बरामद कर चुकी है। वारदात में कांस्टेबल आशीष के साथ शामिल बाकी आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।
बठिंडा पुलिस को दी गई शिकायत में साहिल नाम के एक युवक ने बताया कि वह श्री व्हाइट मजिस्टिक कंपनी में काम करता है। इस कंपनी का ऑफिस गुजरात के सूरत शहर मे हैं। यह कंपनी ऑर्डर पर सोना बनाकर सप्लाई अलग अलग शहरो मे सप्लाई करती है। उनकी कंपनी का राजू राम नामक कर्मचारी 3 किलो 760 ग्राम सोने के जेवर लेकर ट्रेन में दिल्ली से बठिंडा आ रहा था।
सोने के यह जेवर एक बैग में थे। ट्रेन जब संगरूर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वहां चार अज्ञात लोगों ने राजू राम के साथ मारपीट की तथा राजू राम से बैग छिनकर फरार हो गए। राजू राम के मुताबिक आरोपी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर उससे बैग छिनने वाले चार युवकों में से दो युवकों ने पुलिस की भर्ती पहन रखी थी।
शिकायत मिलते ही बठिंडा के सिविल लाइन थाने में चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया । इसके बाद पुलिस ने अपने नेटवर्क की मदद से बदमाशों का पता लगाते हुए, उन्हें बठिंडा के बीपी वाला चौक पर घेर लिया। जहां पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तथा इस दौरान पुलिस वालों के साथ हुई हातपाई में बदमाश अंधेरे में बाग फेंक कर फरार हो गए।
पुलिस ने बैग चेक किया तो बैग मे सोना मिला । इसके बाद 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बदमाशों की पहचान करते हुए, उसमें शामिल आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। बूझ ताछ मे पता चला कि आरोपी आशीष कुमार पंजाब पुलिस का कांस्टेबल है।
जिसकी पोस्टिंग पंजाब के अबोहर सिटी थाने में है। बठिंडा सिविल लाइन थाने के एसएचओ यादविंदर सिंह ने बताया कि एक आरोपी पकड़ा जा चुका है। बाकी के आरोपियों को पाक पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से अपने नेटवर्क को अलर्ट किया गया है। एसएचओ यादविंदर सिंह ने बताया है कि उसके बाकी साथी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : इटावा सफारी में वन्यजीवों की लगातार हो रही मौत पर भड़की समाजवादी पार्टी