पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जी एडमिट कार्ड लेकर घुसा युवक।
पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय राज बिहारी धाकड़ गुना जिले के बम्होरी का रहने वाला है, वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। उसके पिता गांव में खेती किसानी करते हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार भोपाल (मध्य प्रदेश)। राजधानी के लाल परेड मैदान में शनिवार को आरक्षक भर्ती परीक्षा के अंतर्गत आयोजित फिजिकल टेस्ट में एक युवक फर्जी एडमिट कार्ड लेकर घुस गया। हालांकि एडमिट कार्ड पर फर्जी तरीके से छपे रोल नंबर की वजह से वह पीईबी की टीम की रडार में आ गया और टेस्ट से पहले ही उसकी जालसाजी पकड़ी गई। टीम ने उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस से पूछताछ में आरोपित दीपक ने बताया कि उसके माता-पिता का सपना था कि वह पुलिसकर्मी बनें।
यह भी पढ़ें – दीपक पटेल की जीत सुनिश्चित करने कल फूलपुर के कोटवा में सीएम योगी की बड़ी जनसभा
वह आरक्षक की लिखित परीक्षा में फेल हो गया था। वह किसी भी तरीके से उनके सपने को तोड़ना नहीं चाहता था। इसीलिए फिजिकल टेस्ट के लिए फर्जी एडमिट कार्ड बनवाया था। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने आरोपी विभाग के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।
माता-पिता से छुपाई लिखित परीक्षा फेल होने की बात………
पुलिस के अनुसार 21 वर्ष से राज्य बिहार धाकड़ मूलतः गुना जिले के बम्होरी का रहने वाला है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है। उसके पिता गांव में खेती – किसानी करते हैं और मां के साथ रहकर गुना में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता था। साथ ही भोपाल के एक निजी कॉलेज से कृषि की पढ़ाई भी कर रहा है।
यह भी पढ़ें – 1 लाख से ज्यादा डमी स्टूडेंट, सीबीएसई के निशाने पर एक हजार प्राइवेट स्कूल, संचालकों और अभिभावकों में मची खलबली।
पिछले वर्ष उसने मध्य प्रदेश में आरक्षक की भर्ती का फॉर्म भरा था। इसकी लिखित परीक्षा में युवक उत्तीर्ण नहीं हो सका था। यह बात उसने अपने माता-पिता से छुपा ली थी और फिर फर्जी वाड़ा कर पुलिस कर्मी बनने की योजना बना रहा था।
युवक ने इंटरनेट से फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड किया है। इस मोबाइल ऐप से एडिटिंग करते हुए ऐसे व्यक्ति का रोल नंबर डाल दिया, जिसका चयन फिजिकल टेस्ट के लिए हुआ था। इस प्रक्रिया के दौरान सामान्य एडमिट कार्ड से अलग उसके फोंट हो गए थे, इसी वजह से वह पकड़ा गया। शक होने पर पीईबी की टीम ने रोल नंबर की जांच की तो मालूम हुआ कि इस रोल नंबर के अभ्यर्थी का इस महीने 15 तारीख को मुरैना में फिजिकल टेस्ट होना है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई।