धर्म छिपाकर शादी रचाने पहुंचे फर्जी दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोबाइल से वार्तालाप के दौरान बढ़ा प्रेम प्रसंग और बात शादी तक़ पहुंच गयी,शादी के दौरान नोक झोंक में खुली बहरूपिये दूल्हे की पोल,लड़की ने शादी से किया इन्कार

अभिमन्यु शर्मा,जिला प्रभारी :अहिरौली बाजार/ कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 25 फरवरी की रात धर्म और जाति छिपा कर शादी रचाने पहुचे दुल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की से एक अनजाने लड़के से प्रेम संबंध होने के साथ मोबाइल से वार्तालाप होने लगा और धीरे-धीरे प्रेम बढ़ गया।

यह भी पढ़ें :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र में डुबकी लगाकर द्वारका नगरी के किए दर्शन

लड़के ने मौके का फायदा उठाकर अपना धर्म और जाति छुपा कर अपने आप को हिंदू धर्म से अनुसूचित जाति का बताकर और पुलिस विभाग में दरोगा होने की बात कर लड़की को अपने प्रेम जाल में फसाकर शादी के लिए राजी कर लिया। उसके बाद लड़की के पिता ने स्वजातीय समझ कर उससे अपनी बेटी का शादी करने के लिए राजी हो गए। युवक ने युवती के पिता को गोरखपुर में अपने आवास पर बुलाया और दूसरे के मकान को अपना मकान बता कर वहीं नाश्ता पानी कराया और शादी की तिथि 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को तय कर दी गई तथा बारात लेकर आने की बात कही फिर विवाह के दिन ही उसने लड़की के पिता को फोन कर बताया कि मेरी मां का हार्ट अटैक हो गया है और मैं बारात लेकर नहीं आ सकता। मैं केवल अपने पिता और भाई को लेकर आऊंगा।

इस पर लड़की पक्ष वाले राजी हो गए तथा वह शादी करने के लिए लड़की के गांव पहुंचा जहां बड़े ही हर्ष से लड़की और लड़के ने जयमाल किया लेकिन जब अन्य रस्म की बात आई तो उसमें डुप्लीकेट जेवर और कपड़े उस स्तर के नहीं मिलने पर लड़की वालों ने विरोध करना शुरू किया और शक हो गया तब तक मामला खुल गया तथा किसी ने लड़के के सिर पर बाल को पकड़ा तो वह बाल का बिग लगाया था उसके हाथ में आ गया और काफी हंगामा होने के बाद उसका भेद खुल गया।

जो अपना पता और जाति धर्म सभी तथ्यों को छिपा कर शादी कर रहा था। काफी हो हल्ला मचने के बाद लड़की के पक्ष के लोगों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची।

इसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा अपने हमराहियों के साथ रात में ही पहुंचे और उस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आए। जहां उससे पूछताछ किया जा रहा।वही लड़की के पिता ने बताया कि फोन पर बात करने पर यह अपने आप को पुलिस विभाग में बस्ती जनपद में कार्यरत दरोगा बताता था। लेकिन सामने सच्चाई आने पर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई । आपको बता दे कि लड़की के परिवार वाले इस शादी के लिए दो कट्ठा जमीन बेचकर पैसों का इंतजाम किए थे।शादी की मंडप सज चुकी थी और गांव और रिश्तेदार सभी भोजन भी कर चुके थे कि तभी किसी मामले को लेकर आपस में झड़क होना शुरू हुआ जिससे लड़की ने बहुरूपिया लड़के से शादी करने से मना कर दिया।

इस घटना को स्थानीय लोगों द्वारा लव जिहाद का मामला बताया जा रहा है। इसके बाद लड़की के पिता ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी स्थानी थाने पहुंचे और इस मामले की जानकारी लिया।

इस प्रकरण में थानाध्यक्ष अहिरौली बजार मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि पिता के परिवार जनों के लिखित शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र में डुबकी लगाकर द्वारका नगरी के किए दर्शन