देवरिया हत्याकांड में फरार अभियुक्त नवनाथ मिश्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पकड़े गए नवनाथ ने ही दुबे परिवार पर गोलियां बरसाई थी
देवरिया। फतेहपुर हत्याकांड में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त नवनाथ मिश्रा पुत्र अमरनाथ मिश्रा निवासी फतेहपुर टोला अभयपुर को रूद्रपुर स्थित भभौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए नवनाथ ने ही दुबे परिवार पर गोलियां बरसाई थी।
यह भी पढ़ें : तेजवापुर में कैसे खत्म होगा कुपोषण ? गायब है सितंबर और अक्टूबर का पोषाहार
आपको बता दें कि नवनाथ प्रेमचन्द्र यादव के साथ रहता था एवं उनका ड्राइवर था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से पूछ-ताछ में आरोपी नवनाथ ने 02 सितंबर 2023 को घटना स्थल पर मौजूद रहकर प्रेमचन्द्र यादव की राइफल से सत्यप्रकाश व उसके परिवार के ऊपर 03 राउन्ड फायर किया जाना स्वीकार किया है।
हत्याकांड में जान गवा चुके दुबे परिवार के प्रति श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित
फतेहपुर कांड में जान गवा चुके दुबे परिवार के लिये अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा शहर के सोंदा स्थित अक्षय वाटिका में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी वर्गों के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि सभा मे उपस्थित लोगों ने एक स्वर से हुंकार भरते हुए दुबे परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में पूर्ण न्याय की मांग की।
उपस्थित लोगों के द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई । पूर्व विधायक पंडित सुरेश तिवारी ने तीन लाख रुपए, सदर विधायक डाक्टर शलभ मणि त्रिपाठी दो लाख रुपए, खलीलाबाद विधायक पंडित अंकुर तिवारी ने दो लाख रुपए, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक लाख रुपए, पंडित विनय तिवारी ने एक लाख रुपए, वैदिक विद्यालय के प्रबंधक आचार्य दुर्गेश पाण्डेय ने 95 हजार रूपए सहित सैकड़ों ब्राह्मण परिवार ने रुद्रपुर नरसंहार में अपने पूरे परिवार को गंवा देने वाले बालक देवेश दुबे को आर्थिक सहायता दी।
सहायता करने वालों ने कहा कि सभी का मानव धर्म बनता है कि पीड़ित परिवार की आगे बढ़कर हर संभव सहायता करें। इस दुख के मौके पर जितना हो सके उतना पीड़ित की मदद करें।
यह भी पढ़ें : तेजवापुर में कैसे खत्म होगा कुपोषण ? गायब है सितंबर और अक्टूबर का पोषाहार