पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुज़फ्फरनगर द्वारा थाना जानसठ, आकस्मिक निरीक्षण के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।

निरीक्षण के दौरान महोदय थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कंप्यूटर कक्ष, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों का बारिकी से निरीक्षण किया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार …..मुज़फ्फरनगर……

अवगत कराना है कि दिनांक 04,05/12/2024 की देर रात्रि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल द्वारा थाना जानसठ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान महोदय थाना कार्यालय, मालखाना, बंदी गृह, संतरी पहरा, कंप्यूटर कक्ष, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय में रखें अभिलेखों का‌ बारिकी से निरीक्षण किया गया हैं।

महोदय द्वारा त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, टॉप 10 अपराधियों की सूची का अवलोकन, को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया हैं।

महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों / हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने, आम जनता से शालीनतापूर्ण व्यवहार करने, महिला संबंधी अपराधों की जांच कर प्राथमिकता के आधर पर कार्यवाही करने व थाना क्षेत्र में नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।

यह भी पढ़ें – प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा पहुंचे सहारनपुर, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था पर की समीक्षा।