पीएम मोदी का वाराणसी से चुनाव लड़ना काशी समेत पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात- योगी आदित्यनाथ
मोदी तीसरी बार वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव, कार्य कर्ताओं में खुशी, ढोल नगाड़े पर झूमे आतिशबाजी कर मनाया जश्न।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी और उत्साह का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद जमकर जश्न मनाया।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर के लिए भक्तों ने बनाया सबसे बड़ा नगाड़ा, महाशिवरात्रि के दिन बनेगा विश्व रिकॉर्ड
इस दौरान ढोल, नगाड़े की थाप पर थिरकते रखते नजर आए तथा वही आतिशबाजी कर जश्न मनाया और इस फैसले के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया। बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। यूपी की 80 में से 51 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाए जाने की नाम की घोषणा से भाजपा कार्यकर्ता खुशी से फूले नहीं समा रहे। ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते हुए जमकर आतिशबजी की।
वहीं पीएम मोदी की तस्वीर को मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को बधाई दी। पीएम मोदी 10 वर्षों से वाराणसी के सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों से वाराणसी के सांसद हैं। पार्टी ने लगातार तीसरी बार उन्हे उम्मीदवार बनाया है।
इससे पहले पीएम मोदी 2014 और 2019 लोकसभा में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी से लोकसभा सीट जीत चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 में अपने प्रतिदिन्दी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल से करीब 3 लाख वोट के अंतर से जीते थे।
2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव को करीब 4 लाख 70 हजार वोटो से हराकर जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस वाराणसी में तीसरे स्थान पर रही थी।
वाराणसी से चुनाव लड़ने की पार्टी की घोषणा पर सीएम योगी ने पीएम का किया अभिनंदन –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पुन: देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाने पर 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक अभिनंदन । यह काशी समेत पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
मोदी की गारंटी पूरे देश में गूंजने जा रही है। आपके यशस्वी नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की पुन: ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित है। इसके अलावा उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लिए घोषित हुए सभी प्रत्याशियों को भी बधाई दी।
उन्होंने कहा है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुशासन अंत्योदय और विकास को समर्पित राष्ट्रीय नीति पर देशवासियों का अटूट विश्वास है। आप सभी की विजय सुनिश्चित है। सभी को मंगलमय शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें : राम मंदिर के लिए भक्तों ने बनाया सबसे बड़ा नगाड़ा, महाशिवरात्रि के दिन बनेगा विश्व रिकॉर्ड