लालूचक भट्टा रोड की जर्जर सड़क पर भड़के लोग, सड़क जाम कर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन… देखें Video
स्मार्ट सिटी का दावा फेल! महीनों से बदहाल सड़क और नाली से परेशान लोग
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। शहर के वार्ड नंबर 47, लालूचक भट्टा रोड की मुख्य सड़क और नाली की बदहाल स्थिति से परेशान स्थानीय लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : मुंडन समारोह में युवक ने लहराया तमंचा, वीडियो हुआ वायरल
छह महीने से जलजमाव, गड्ढों और गंदगी से जूझ रहे लोग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले छह महीने से यह सड़क बदहाल स्थिति में पड़ी है। जगह-जगह गड्ढे और नालियों का गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर स्थिति और भी खराब हो जाती है। लोगों का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन नगर निगम ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
गुस्साए लोगों ने कहा – स्मार्ट सिटी सिर्फ कागजों पर!
गुस्साए लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे और बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
वार्ड पार्षद ने दिया टालमटोल वाला जवाब
जब इस मुद्दे पर वार्ड नंबर 47 के पार्षद से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वे कई बार इस समस्या को हल कराने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्षद और नगर निगम के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं, लेकिन काम नहीं होता।
… तो आखिर नगर निगम कब जागेगा?
वार्डवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क और नाली की मरम्मत कराई जाए। उनका कहना है कि अगर नगर निगम ने अब भी ध्यान नहीं दिया, तो वे प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी कि नगर निगम इस पर क्या कार्रवाई करता है या फिर लोगों को यूं ही परेशानी झेलनी पड़ेगी।
यह भी पढ़ें : मुंडन समारोह में युवक ने लहराया तमंचा, वीडियो हुआ वायरल