पत्नी से अवैध संबंधों के शक में सोनू ने हत्याकांड को दिया अंजाम।

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मृतक सोनू हत्याकांड ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए अन्नु वाल्मीकि एवं राजू उर्फ राजपाल को गिरफ़्तार कर उनकी निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मृतक का मोबाइल फ़ोन, मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि सोनू का अन्नु के घर आना जाना था।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार गढ़मुक्तेश्वर (उत्तर प्रदेश )।

गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने सोनू हत्याकांड की ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मृतक की मोटर साइकिल, मोबाइल फ़ोन सहित गिरफ़्तार करने का दावा किया है।

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में 26 नवंबर को एक युवक का शव पड़ा मिला था। जिसको गढ़मुक्तेश्वर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलित करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मुक़दमा पंजीकृत कर लिया था। मामले का खुलासा करने को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़ें – 1990 में धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ उर्फ डी.वाई. चंद्रचूड़ अमेरिका में पढ़कर और नौकरी कर भारत आए।

जिसके चलते गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मृतक सोनू हत्याकांड ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए अन्नु वाल्मीकि एवं राजू उर्फ राजपाल को गिरफ़्तार कर उनकी निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, मृतक का मोबाइल फ़ोन, मोटर साइकिल बरामद की है।

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सोनू का अन्नु के घर आना जाना था। सोनू के अन्नु की पत्नी से अवैध संबंध होने का पता चलने पर अन्नु आग बबूला हो गया। और उसने अपने साथी राजपाल और राजू के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। वहीं दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सोनू के द्वारा अपने साथी गौतम के साथ मिलकर नोएडा के रहने वाले पवन की भी हत्या कर शव को नाले में फेंक क कर पवन की मोटरसाइकिल और मोबाइल लेकर सोनू आ गया था।

इस मामले को लेकर एडिशनल एसपी विनीत भटनागर का कहना है कि हत्या आरोपियों ने पूछताछ में सोनू की पत्नी से अवैध संबंधों के शक में हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार किया गया है। और साथ ही नोएडा निवासी पवन की हत्या करना भी स्वीकार किया गया है। जिसकी गौतमबुद्ध नगर में गुमशुदगी दर्ज़ पाई गई है। मृतक सोनू के द्वारा अपने साथी गौतम के साथ मिलकर पवन की हत्या कर पवन के शव को नाले में फेंकने के साथ उसका मोबाइल फ़ोन और मोटरसाइकिल सोनू के पास थी। जो कि दोनों आरोपियों के पास से मोबाइल फ़ोन और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें – 1990 में धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ उर्फ डी.वाई. चंद्रचूड़ अमेरिका में पढ़कर और नौकरी कर भारत आए।