पत्नी के प्रेम प्रसंग से दुखी युवक ने किया सुसाइड
जहरीले पदार्थ का किया सेवन, 2016 में हुई थी शादी, बीवी और प्रेमी पर एफआईआर
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार गुरदासपुर (पंजाब)। गुरदासपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग से दुखी होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक नहर के किनारे बेहोशी की हालत में मिला। परिजन उसे गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। काहनुवान थाने की पुलिस ने मृत व्यक्ति की पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : सीमा – सचिन की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, जल्द दर्ज होगी एफआईआर
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें, कि पुलिस को दी गई शिकायत में गांव का काहनुवान निवासी जतिंदर सिंह पुत्र महिन्दर सिंह ने बताया कि है, कि उसके 35 वर्षीय भाई लखविंदर सिंह की शादी 2016 में अमनदीप कौर निवासी नाथपुर थाना कादिया के साथ हुई थी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि लखविंदर सिंह की पत्नी अमनदीप कौर का चाल चलन ठीक नहीं था। और उसके बागोल निवासी मंजीत सिंह के साथ संबंध थे। इन संबंधों के बारे में मृतक लखविंदर सिंह को पता चल गया था। लेकिन उसके बार-बार समझाने के बावजूद उसकी पत्नी बाज नहीं आ रही थी। जिसके चलते दोनों पति-पत्नि में आए दिन मारपीट ग्रहकलेश आदि होता रहता था। जिससे दुखी होकर लखविंदर सिंह ने जहरीली दवा खा ली।
काहनुवान पुलिस स्टेशन के SHO बलजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के भाई के बयानों के आधार पर मृतक की पत्नी अमनदीप कौर तथा उसके कथित प्रेमी मंजीत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा गहनता के साथ आगे की कार्रवाई और जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : सीमा – सचिन की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें, जल्द दर्ज होगी एफआईआर