पत्नी और बेटी पर देवी का असर बताकर तांत्रिक ने ठग लिए 1.40 करोड़, ज़मीन बेचकर आए थे रुपए।

बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के कांठ निवासी एक व्यक्ति से 3 साल पहले नहटौर में मुलाक़ात हुई, इसके बाद उसका घर आना जाना हो गया। आरोप है कि क़रीब 4 महीने पहले आरोपी उसे झासे में लेकर हरिद्वार, जयपुर, बैराज, गंज आदि जगहों पर ले गया। उसे देवी का असर दिखाकर परिवार उसकी जान का ख़तरा बताया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश )।

देवी का असर बात कर मुरादाबाद जिल के कांठ निवासी तांत्रिक ने नहटौर के एक युवक से एक करोड़ 40 लाख रुपए ठग लिए। ठगी करने का आरोपी अब परिवार सहित फरार है। शिकायत पर एसपी अभिषेक झा ने मामले की जांच सीओ धामपुर को सौंपी है।

नहटौर के मोहल्ला निवासी सीताराम सिंह ने एसपी अभिषेक झा को प्रार्थनापत्र दिया। बताया जा रहा है कि मुरादाबाद के कांठ निवासी एक व्यक्ति से 3 साल पहले नहटौर में मुलाकात हुई। इसके बाद उसका घर आना जाना हो गया। आरोप है कि क़रीब 4 महीने पहले आरोपी उसे झासे में लेकर हरिद्वार, जयपुर, बैराज, गंज आदि जगहों पर ले गया। उसे देवी का असर दिखाकर परिवार और उसकी जान का ख़तरा बताया।

बताया है कि मेरी पत्नी व बेटी देवी का रूप धारण करती थी। अच्छे दिन आने की बात कहते हुए आरोपियों ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए की ठगी की। पीड़ित ने ज़मीन बेच कर यह रकम दी थी। ठगी का पता चलने पर वह आरोपियों के घर भी गया। जहां कोई नहीं मिला। उसने एसपी से कार्यवाही की मांग की है। एसपी ने मामले की जांच सीओ धामपुर को सौंपी हैं।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री स्वावलंबन रोज़गार योजना, छोटे उद्योगों और दुकानदारों को सशक्त बनाने के लिए नई पहल, 10 लाख तक वित्तीय सहायता।