पति की हुई मौत, लाश के साथ तीन दिन तक सोती रही पत्नी, अंदर का नज़ारा देख हैरान रह गई पुलिस।

मृतक के छोटे भाई सोम बाल्मीकि ने बताया कि वह अपने भाई रमेश वाल्मीकि के घर अक्सर जाया करते थे। लेकिन किसी काम के चलते वह पिछले तीन दिनों से उनके घर नहीं गए। इसी बीच उन्होंने फोन कर बड़े भाई की जानकारी लेनी चाहिए तो पता चला कि रमेश 13 फरवरी से अपनी ड्यूटी पर नहीं गए थे और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार जबलपुर (मध्य प्रदेश )।

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है‌। गोरा बाजार थाना क्षेत्र के कृष्ण होम्स में रहने वाले 55 वर्षीय रमेश वाल्मीकि, जो कैंट बोर्ड में सफाई कर्मचारी थे। उनकी मौत हो गई। लेकिन उनकी पत्नी ललिता वाल्मीकि तीन दिनों से भूखी प्यासी इस बात से अनजान रही, दरअसल, ललिता मानसिक रूप से कमजोर हैं, जिसके कारण उन्हें पति की मौत का आभास ही नहीं हुआ। इस बीच रमेश का शव घर में ही पड़ा रहा और सड़ने लगा।

मृतक के छोटे भाई सोम बाल्मीकि ने बताया कि वह अपने भाई रमेश वाल्मीकि के घर अक्सर आया जाया करते थे। लेकिन किसी का किसी काम के चलते वह तीन दिनों से उनके घर पर नहीं गए। इसी बीच उन्होंने फोन कर बड़े भाई की जानकारी लेनी चाही, तो पता चला कि रमेश 13 फरवरी से अपनी ड्यूटी पर नहीं गए थे और उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था।

यह भी पढ़ें – मेरठ में चाइनीज मांझे का कहर जारी, 2 दिन में दो हादसे, एक युवक की गर्दन में लगे 12 टांके, दूसरा व्यक्ति लहूलुहान।

जब कहीं दिनों तक संपर्क नहीं हो पाया, तो वह सीधे उनके घर पहुंचे, दरवाजा खोलते ही अंदर का दृश्य देखकर वह सन्न रह गए। कमरे में रमेश का शव पड़ा था और उसकी पत्नी पास में ही बैठी थी, शव से दुर्गंध आ रही थी और नाक से खून आने लगा था। जिससे स्पष्ट था कि रमेश की मौत कई दिनों पहले चुकी थी।

पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी बीमार….

परिजनों के अनुसार, रमेश वाल्मीकि पहले से ही दिल की बीमारी से पीड़ित थे। घर में वह और उनकी पत्नी रहते थे, क्योंकि उनकी कोई संतान नहीं थी। जिसके कारण रमेश ही घर का पूरा काम करते थे। पत्नी को खाना बनाकर खिलाना और सेहत का भी ख्याल रखते थे। पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्हें इस त्रासदी का एहसास ही नहीं हुआ और वह तीन दिनों से पति के उठने का इंतजार करती रही।

घटना की सूचना मिलते ही गोराबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही रमेश की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल प्राथमिक जांच में यह दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत का मामला प्रतीत हो रहा है।

यह घटना समाज के लिए भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। मानसिक रूप से कमज़ोर पत्नी के साथ रहने वाले रमेश की देखभाल के लिए परिवार या पड़ोसियों की कोई भूमिका नहीं दिखी। अगर समय रहते कोई उनकी सुध लेता, तो शायद स्थिति इतनी दर्दनाक ना होती।

यह भी पढ़ें – लखीमपुर खीरी: ब्राह्मण परिवार सेवा समिति का भव्य आयोजन संपन्न, ब्राम्हणों की एकजुटता और उत्थान पर बल…. देखें Video