पंचमढ़ी घूमने आई मेडिकल स्टूडेंट को आया हार्ट अटैक, अचानक मौत से दोस्त साइलेंट।

प्राथमिक जांच में छात्र की मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया जा रहा है। उसके शरीर में सिर्फ लिक्विड ही मिला उसने कुछ भोजन नहीं किया। पुलिस के मुताबिक भोपाल के राम कृष्ण मेडिकल कॉलेज की छात्रा नित्य उम्र 21 वर्ष पिता मदनलाल साहू की मौत की जांच जारी है। वह भोपाल के गैलेक्सी सिटी अवधपुरी की रहने वाली थी। वह अपने दोस्त मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना और पुष्कर गांधारी के साथ 27 दिसंबर को पंचमढ़ी घूमने आई थी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार भोपाल (मध्य प्रदेश )।

भोपाल से दोस्तों के साथ पंचमढ़ी घूमने मेडिकल छात्रा की अचानक हुई मौत से साथी सदमे में है। मेडिकल स्टूडेंट कि सोमवार सुबह मौत की सूचना पाकर पुलिस में जांच में जुट गई है। घटना पंचमढ़ी स्थित गिरिराज होटल की है। सोमवार सुबह मेडिकल स्टूडेंट की तबीयत बिगड़ी और उल्टियां करने लगी। इसके बाद उसे उसके साथी हॉस्पिटल ले गए। इलाज शुरू किया गया। लेकिन कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दोस्तों के साथ पंचमढ़ी की वादियों में घूमी……….

प्राथमिक जांच में छात्रा की मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया जा रहा है। उसके शरीर में सिर्फ लिक्विड ही मिला, उसने कुछ भोजन नहीं किया था।

पुलिस के मुताबिक, भोपाल के रामा कृष्णा मेडिकल कॉलेज की छात्रा नित्या (21 वर्ष) पिता मदन लाल साहू की मौत की जांच जारी है। वह भोपाल के गैलेक्सी सिटी अवधपुरी की रहने वाली थी। वह अपने दोस्त मुस्कान रंधावा, तनिष्क सक्सेना, और पुष्कर गांधारी के साथ 27 दिसंबर को पंचमढ़ी घूमने आई थी।

मेडिकल स्टूडेंट के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार…….

सभी दोस्त 28 और 29 दिसंबर को पंचमढ़ी घूमने के बाद 30 दिसंबर सोमवार को वंदे मातरम ट्रेन से भोपाल लौटने वाले थे। पंचमढ़ी थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया है कि नित्य साहू और उसके दोस्तों ने पंचमढ़ी के गिरिराज होटल में रूम बुक किया था। एक रूम में छात्रा अपनी फ्रेंड के रूकी और दूसरे रूम में बॉयज रुके थे। 2 दिन तक सभी ने पंचमढ़ी घूमा, सोमवार सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई।

अभी छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। आशंका है कि साइलेंट अटैक से मौत हुई। वहीं, पिपरिया अस्पताल की बीएमओ डॉक्टर रिचा कटकवार ने बताया है कि “प्रथम दृष्टया छात्रा की मौत हार्ट अटक से हुई है।”

यह भी पढ़ें –उपनिरीक्षक नुमाइश कैंप चौकी इंचार्ज सेकेंड, जोगेंद्र सिंह ने वीआरएस ले लिया कोतवाली में उनका रिटायरमेंट विदाई समारोह धूमधाम से मनाया।