पंचकूला के पहाड़ी इलाके में भारतीय वायुसेना का प्लेन क्रैश, पायलट ने पैराशूट से कूदकर बचाई जान।
लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पायलट का हाल-चाल जानने के बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे साहिल और प्रिंस ने बताया है कि हाथ से के बाद उन्हें पायलट का हाल-चाल जाना और फिर रेस्क्यू टीम का मौके पर लेकर पहुंचे। शुरुआती जांच के अनुसार यह हादसा जेट में आई किसी तकनीक खराबी के कारण होना बताया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावा वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार पंचकूला (हरियाणा )।
हरियाणा के जिला पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी से कुछ दूरी पर स्थित राजपुरा के गांव जोली में आज, शुक्रवार की दोपहर भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू जेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया……..
हरियाणा के जिला पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी से यह लड़ाकू जेट विमान तेज गड़बड़ाहट के साथ अचानक पेड़ों से टकराकर जंगली क्षेत्र में जा गिरा। जेट के पायलट ने सूझ-बूझ के साथ तुरंत पैराशूट की मदद से जेट से कूदकर अपनी जान बचाई। आज की लपटों से घिरा जेट जंगल में नीचे खाई में गिरते ही टुकड़ों में बंट गया। जोरदार आवाज को सुनकर पास के ही गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।
पायलट का पैराशूट पेड़ों में फंसा………………
मौके पर पहुंचे लोगों ने जंगल में लड़ाकू जेट को टुकड़ों में जलता देख और पास ही पायलट को भी घायल हालत में पाया गया। जंगल होने के चलते पायलट के पैराशूट फंसने से वह भी नीचे गिर गया था। लेकिन गनीमत रही कि यह हादसा पायलट के लिए जानलेवा साबित नहीं हुआ और न ही किसी अन्य को कोई नुकसान हुआ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की………
लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर पायलट का हाल-चाल जानने के बाद हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे साहिल और प्रिंस ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने पायलट का हाल-चाल जाना और फिर रेस्क्यू टीम को मौके पर लेकर पहुंचे।
यह भी पढ़ें – बांग्लादेश में हिंसक चरमपंथियों की रिहाई से और बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति – विदेश मंत्रालय।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और पायलट को भी इलाज़ के लिए नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इससे पहले पायलट ने मोबाइल फ़ोन के जरिए अपने उच्च पदस्थ अधिकारियों को हादसे की सूचना से अवगत कराया।
तकनीकी खराबी से हुआ हादसा………….
शुरुआती जांच के अनुसार, यह हादसा जेट में आई किसी तकनीकी खराबी के कारण होना बताया गया है।
लेकिन असल खराबी क्या थी?
और इसके कारण क्या है?
यह विभागीय जांच का विषय है। मौके के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान लहरों से टकराते हुए जंगल के बीच खाई में गिरा था। इससे जेट विमान में आग लग गई और वह टुकड़ों में बंट गया। विमान के टुकड़े आस-पास के क्षेत्रों में बिखरे हुए देखे गए हैं।
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश…………
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावा वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जांच टीम ने हादसे वाली जगह को सील कर दिया, लेकिन राहत कार्य जारी रहा। वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट आफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया।
लड़ाकू विमान में तकनीकी खराबी से उठे सवाल…………..
गौरतलब है कि वायु सेवा के लड़ाकू विमान में तकनीकी खराबी से ऐसे गंभीर हादसे होने से सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसी दुर्घटना सुरक्षा और रख-रखाव के मानकों की पुनः समीक्षा की आवश्यकता की ओर इशारा करती है। हालांकि, हादसे के कारणों का पता कोर्ट आफ इंक्वायरी में ही चल सकेगा।
भारतीय वायुसेना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला मैं सिस्टम में खराबी होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले जमीन पर किसी भी बस्ती से दूर ले गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
यह भी पढ़ें – लखनऊ में दोस्तों ने ही की थी ऑटो ड्राइवर की हत्या, मां और सौतेले पिता के मर्डर की दी थी, सुपारी, एडवांस नहीं देने पर मारा।