पंचकोशी यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने नागा साधुओं का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत।
नागा साधु ने अष्टभुजा मंदिर पर दर्शन पूजन करने के उपरांत पुनः काशीपुर, मातलदेई, पयागपुर, असवारी होते हुए तीसरे पड़ाव भीम चंडी पहुंचकर मां चंडी देवी तथा बाबा भोलेनाथ के मंदिर में दर्शन कर धर्मशाला में विश्राम किया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार राजातालाब (उत्तर प्रदेश )।
काफिलों के साथ पंचकोशी यात्रा के तीसरे पड़ाव भीम चंडी पहुंचे, नागा साधु……
पंचकोशी यात्रा के दौरान श्री पंचायती महानिर्वाणी श्रीअस्थानेश्वर महादेव मंदिर कुरुक्षेत्र हरियाणा अखाड़ा के नागा साधु द्वारा कर रहे पंचकोश यात्रा के दौरान गुरुवार को पंचकोशी के दूसरे पड़ाव कंदवा से तीसरे पड़ाव भीम चंडी के लिए जाते समय देल्हना स्थित पंचकोशी मार्ग पर अष्टभुजा मंदिर पर पूर्व महामंत्री किसान मोर्चा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता उदयभान ने उपस्थित सैकड़ो ग्रामीणों के साथ काफिले के साथ पैदल पंचकोश यात्रा कर रहे हैं।
पंचकोश यात्रा कर रहे लगभग 200 नागा साधुओं को हर हर महादेव का नारा लगाते हुए फूलों की पंखुड़ियां की वर्षा करते हुए माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें – बहराइच महोत्सव 2025 की तैयारियां जोरों पर, आयोजन स्थल ने लिया आकार… देखें Video
सभी नागा साधुओं को जलपान कराया गया।
सभी नागा साधुओं के चरणों को धूल मस्तक लगाकर आशीर्वाद लिया गया।

नागा साधुओं ने अष्टभुजा मंदिर पर दर्शन पूजन करने के उपरांत पुनः काशीपुर, मातलदेई, पयागपुर, असवारी होते हैं तीसरे पड़ाव भीम चंडी पहुंचकर भीम चंडी देवी तथा बाबा भोलेनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन कर धर्मशाला में विश्राम किया।
नागा साधु के पंचकोश यात्रा के दौरान रोहनिया तथा राजातालाब पुलिस के साथ एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहें।
स्वागत के दौरान, उदयभान सिंह उदल, राज बिहारी पटेल, प्रदीप प्रजापति, राजबहादुर राजभर, विजय शंकर सिंह, अवधेश चौहान ओम प्रकाश पटेल, राम जी चौहान, रामाश्रय चौहान, चंद्रभान सिंह, अंकुर सिंह, विजय बहादुर इत्यादि लोग शामिल रहें।
यह भी पढ़ें – श्रावस्ती-बहराइच रेल लाइन: 41 किलोमीटर लंबी पटरी से बदलेगा यातायात का नक्शा