ट्रेन से कटकर युवक की दर्दनाक मौत, नहीं हो सकी पहचान
रामनगर थाना क्षेत्र में गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड पर हुई घटना
बाराबंकी। गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड पर बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेल ट्रैक से युवक के शव को बरामद किया है, काफी कोशिश के बावजूद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी है। इसके चलते पुलिस ने लाश की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी करवायी है।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकली भव्य बाइक रैली, भारत माता के जयकारों से गूंजा शहर
बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई, सुबह ग्रामीण खेतों को जा रहे थे तो रेल ट्रैक पर शव देखकर सभी सहम गए। गोरखपुर लखनऊ रेल प्रखंड पर शव मिलने की सूचना के बाद क्षेत्र में ह्ड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेल ट्रैक से शव कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू कर दी है।
रामनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के रानी बाजार त्रिलोकपुर मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर बीती रात एक अज्ञात युवक का शव रेल पटरी पर सिर और धड़ अलग-अलग मिलने से क्षेत्र में ह्ड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई। संदिग्ध अवस्था में मिला लगभग 30 वर्षीय युवक पीली टीशर्ट पहने हुआ था।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आसपास के लोगों से शिनाख्त करवाने की कोशिश की गई। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है लग रहा है कि युवक कहीं बाहर का है, इसके चलते फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के बाद पंचनामा के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात मृतक की पहचान करवाने की कोशिश निरंतर जारी है। आसपास के थानों को भी मृतक की फोटो भेजी गयी है।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकली भव्य बाइक रैली, भारत माता के जयकारों से गूंजा शहर