पीएसी का 76वां स्थापना दिवस समारोह, सीएम योगी ने दिया आश्वासन पदोन्नति की विसंगतियां जल्द करेंगे दूर

प्रदेश में पीएसी बल कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में अहम योगदान दे रहा है।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार  लखनऊ (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में पीएसी के 76वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पीएसी में पदोन्नति की विसंगतियों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है। इसके लिए गृह विभाग को निर्देश दिया जा चुका है, जल्दी इसकी घोषणा होगी, ताकि पीएसी बल का मनोबल बना रहे।

यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन को लेकर बीजेपी से दूरी बनाएं बसपा -: शिवपाल यादव

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कहीं भी उपद्रव या चुनाव हो तो पीएसी बल याद किया जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की आजादी और पीएसी की स्थापना दिवस का शताब्दी वर्ष एक साथ मनाया जाएगा। इसके लिए जल्द ही तैयारियां शुरू कर दी जाए।

प्रदेश में पीएसी बल कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में अहम योगदान दे रहा है। धार्मिक, सार्वजनिक कार्यक्रमों विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा यातायात ड्यूटी, युपी 112, एसटीएफ ,एटीएस, एसडीआरएफ में पीएसी बल उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2001 में संसद पर हमला हो या फिर राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला । पीएसी बल के जवानों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन देते हुए हमलावरों को ढेर किया है। उनका यह योगदान इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

पहले की सरकारों में पीएसी बल को लेकर संकीर्ण सोच थी। उन्होंने 46 कंपनियों को समाप्त कर दिया था। जिसे हमने पुनर्जीवित किया है। वर्तमान में पीएसी की 35 वाहिनीयों में 273 कंपनियां पूरी तरह क्रियाशील हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि पीएसी के 10,584 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।

पीएससी कर्मियों के बच्चों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90% सफलता अर्जित की है। हम पुलिस मॉडर्न स्कूलों को नया फर्नीचर खरीदने के लिए धनराशि देने जा रहे हैं। इसके अलावा 31 वाहिनियों में प्रत्येक में 200 कर्मियों के लिए बहु मंजिला आवासीय इमारत का निर्माण कराया जा रहा है।

पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि पीएसी का गौरवशाली इतिहास रहा है। अंत में एडीजी पीएसी केएस प्रताप ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन को लेकर बीजेपी से दूरी बनाएं बसपा -: शिवपाल यादव