भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी आनंद गोंड के स्वागत व आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन
बहराइच का कार्यकर्ता स्वयं चुनाव लड़ता है और लड़ाता है-पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी
शक्ति सिंह, ज़िला संवाददाता :बहराइच। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को पार्टी द्वारा आयोजित भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी आनंद गोंड के स्वागत व आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि करके किया गया।
जिलाध्यक्ष ने अपने स्वागत भाषण के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे कार्यकर्ता को टिकट दिया है जो निरंतर संगठन के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहते हुए संगठन के प्रति समर्पित है। इसलिए अब हम सबका दायित्व है कि एक बड़ी जीत से हम सभी डॉक्टर आनंद गोंड को सांसद बनाकर मोदी जी के गले में 400 पार की माला बहराइच के नाम से गूथे।
पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक सुयोग्य प्रत्याशी का चयन किया है इन्हें भारी मतों से जिताने की जिम्मेदारी अब हम सब कार्यकर्ताओं की है।
पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि बहराइच का कार्यकर्ता स्वयं चुनाव लड़ता है और लड़ाता है आनंद भी तभी आएगा जब हम आनंद को सांसद बनाकर मोदी जी की कमल रूपी माला में शामिल करेंगे एक भारी जन समर्थन के साथ सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप सभी की जिम्मेदारी है कि अपने प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए इन्हें विजय श्री दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करे।
प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गोंड ने कहा कि आप सब की मंशा थी कि मैं चुनाव लडूं मैंने प्रयास किया और प्रत्याशी के रूप में आप सभी के बीच आज खड़ा हूं ।अब आप सभी की जिम्मेदारी है कि मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए एक ऐतिहासिक जीत दिलाये जिससे केंद्रीय राजनीति में बहराइच की लोकसभा की पहचान बन सके।
उन्होंने कहा कि आज माता-पिता एवं अपने पुरखों के आशीर्वाद से मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं किंतु आगे अब सब कुछ आप सभी कार्यकर्ताओं के हाथ में हैं।आप सभी अपनी जिम्मेदारी निभाईये और मैं अपनी जिम्मेदारीपूर्ण निष्ठा के साथ आप सभी के साथ मिलकर निभाऊंगा।इस समारोह को निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल,बलहा विधायक सरोज सोनकर,विधान परिषद सदस्य डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, श्रीनाथ शुक्ला, डॉक्टर जितेंद्र त्रिपाठी, योगेश प्रताप सिंह,कैप्टन विकास सिंह,पूर्व विधायक सुनील वर्मा,चन्द्रभान सिंह संचित व अशोक जायसवाल ने भी संबोधित करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया।आशीर्वाद कार्यक्रम में मंच का संचालन जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह,अखण्ड प्रताप सिंह गोलू, दीपक सत्या,उमा शंकर तिवारी, सुषमा चौधरी, जिला महामंत्री नन्हेंलाल लोधी ,धीरेंद्र मोहन आर्य, जिला मंत्री हेमा निगम, हरेंद्र विक्रम सिंह ,संजय राव,वीर चन्द्र वर्मा,सुनील श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा,सह मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव,कोषाध्यक्ष राजन सिंह ,आईटी प्रमुख प्रमोद पांडेय, सोशल मीडिया प्रमुख अभिषेक गुप्ता, अलकक्षेन्द्र सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, हरिश्चंद्र गुप्ता,पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष कृपाराम वर्मा उपस्थित रहे।
साथ ही महिला मोर्चा जिला संयोजक रंजीता श्रीवास्तव सोनी महिला मोर्चा महामंत्री उर्मिला शुक्ला, ज्योति सिंह अर्चना मिश्रा, संतोष पांडे,अनीता जायसवाल,एकता जायसवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष तौसीफ अहमद युवा मोर्चा महामंत्री अखिलेश यादव गोलेअरुणेंद्र सिंह अंकित सहित सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी, मंडल प्रवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।