साइकिल खडी करने को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत
सगे भाइयों के परिवारों के बीच बरामदे में साइकिल खड़ी करने को लेकर लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई
देवरिया। खामपार थाना के ग्राम केहूनिया में शुक्रवार की शाम को सगे भाइयों के परिवारों के बीच बरामदे में साइकिल खड़ी करने को लेकर लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्ष के चार लोग लहूलुहान हो गए। इलाज के दौरान घायल एक किशोर की मेडिकल कालेज में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मृतक के चाचा सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या व बलवा समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : 14 अगस्त को गाजे बाजे के साथ बहराइच शहर में निकलेगी व्यापार मंडल की तिरंगा बाइक रैली
ग्राम केहूनिया निवासी रामजी गुप्ता व नंद जी गुप्ता दोनों सगे भाई हैं। राम जी गुप्ता राजमिस्त्री का काम करता है जबकि नंद जी गुप्ता दुबई में रहता है। राम जी शाम को काम से लौटकर आने के बाद अपनी साइकिल बरामदे में खड़ी कर दिए थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के मंटू (19) पुत्र रामा, पार्वती देवी पत्नी रामा तथा रामा को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।
दूसरे पक्ष की निर्मला देवी पत्नी नंदजी भी घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घायलों को भाटपार रानी अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान मंटू की शनिवार को मौत हो गई।
खामपार थाने के थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि हत्या और मारपीट के मामले में राम जी गुप्ता की तहरीर पर दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : 14 अगस्त को गाजे बाजे के साथ बहराइच शहर में निकलेगी व्यापार मंडल की तिरंगा बाइक रैली