नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम से कराया अवगत।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीम द्वारा धूम्रपान और तंबाकू सेवन से होने वाले बीमारियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। साथ ही तंबाकू और अन्य नशे के आदत छोड़ने हेतु संबंधित विभाग की जानकारी दी जा रही है। नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा सभी जनमानस को तंबाकू छोड़ने हेतु शपथ दिलाई और पैम्फलेट विवरण करायें।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार ….सहारनपुर…..
जनपद में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को चल रहे जन – जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया गया।
यह भी पढ़ें – अलिया बुलबुल में आयोजित शिविर में 2900 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण
जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार, जनपद में तंबाकू नियंत्रण एवं नशे के प्रति जन जागरूकता को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
आज आयुक्त कार्यालय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर भी नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन कर जन- जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीम द्वारा धूम्रपान और तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। साथ ही तंबाकू और अन्य नशा छोड़ने हेतु संबंधित विभाग की जानकारी दी जा रही है। नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा सभी जनमानस को तंबाकू छोड़ने हेतु शपथ दिलाई और पैम्फलेट विवरण करायें।
जागरूकता कार्यक्रम के संचालन में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से जिला सलाहकार मुदस्सर अली एवं सोशल वर्कर कविता कुमारी और अंकुर शर्मा आदि उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें – महाकुंभ 2025 के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन की दृष्टिगत आयुक्त प्रयागराज।