विकास कार्यों में लापरवाही पर छह बीडीओ को नोटिस
डीपीआरओ ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण माँगा लेकिन तय समय के बाद अभी तक बीडीओ नहीं दे सके जवाब
ओमप्रकाश भास्कर, मंडल क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर जोन :पडरौना/कुशीनगर। मुसहर बस्ती में लक्ष्य के सापेक्ष विकास कार्य और शौचालय का आधा अधूरा निर्माण मिलने पर जिले के छह ब्लॉक के बीडीओ को डीपीआरओ ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। तय समय के बाद भी बीडीओ अभी तक जवाब नहीं दे सके हैं। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें :कुशीनगर : बांसी मेले की जमीन पर स्टेडियम और आरआरसी सेंटर निर्माण को लेकर विरोध
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है कि मुसहर बस्तियों में विकास और सरकारी योजना का लाभ पहुंचे। लेकिन जिले के दुदही, फाजिलनगर, कसया, रामकोला, तमकुहीराज और विशुनपुरा ब्लॉक के मुसहर बस्ती में 2933 शौचालय का निर्माण कराया गया है। विभागीय जांच में पता चला कि मात्र 1365 शौचालय का ही उपयोग हो रहा है, बाकी का निर्माण आधा अधूरा है।
इसके अलावा गांवों में अन्य विकास कार्यों में भी सुस्ती बरती गई है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर डीपीआरओ ने छह ब्लॉक के बीडीओ और एडीओ पंचायत को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। लेकिन अभी तक नोटिस का जवाब बीडीओ नहीं दे सके है।
अफसरों की इस लापरवाही से जिम्मेदार अफसर नाराज हैं और इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी चल रही है। डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि जांच में छह ब्लॉकों की मुसही बस्ती की रिपोर्ट खराब मिली है।
इस आधार पर संबंधित ब्लॉक के बीडीओ और एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगा गया है। अभी किसी का जवाब नहीं आया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें :कुशीनगर : बांसी मेले की जमीन पर स्टेडियम और आरआरसी सेंटर निर्माण को लेकर विरोध