नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बनाया 12 वां स्थापना दिवस।

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड शिवहर प्रमंडल के द्वारा आज 12 वां स्थापना दिवस मनाया है, जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्री बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता छविंद्र प्रसाद ने मनाया दिवस।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार (नॉर्थ बिहार)। डीएम बिजली विभाग की स्कूटी इंजीनियर, एसडीएम सहायक अभियंता ने दीप प्रज्वलन कर स्थापना दिवस मनाया गया।  अक्टूबर मे 4.25 करोड़ राजस्व प्राप्त करने वाला शिवहर 6 पावर ग्रिडस से बिजली उपलब्ध करने में भी अव्वल है।

यह भी पढ़ें – न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीता मुंबई टेस्ट, एजाज पटेल ने मैच में 11 विकेट झटके।

शिवहर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड शिवहर प्रमंडल के द्वारा आज 12 वां स्थापना दिवस मनाया है। जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता छविंद्र प्रसाद, एसडीम अविनाश कुणाल, सहायक अभियंता विवेक कुमार ने 12 वां स्थापना दिवस मनाया और दीप प्रज्वलित कर शुभकामनाएं दी। प्रशासनिक पदाधिकारी एवं बिजली विभाग के सभी कर्मी, मानव बल मौजूद रहे। इस दौरान सांसारिक कार्यक्रम वह भोज का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने स्थापना दिवस पर विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में निर्वाध बिजली को लेकर विद्युत विभाग काम कर रही है। बिजली व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है, ग्रामीण इलाके में बिजली उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें – न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीता मुंबई टेस्ट, एजाज पटेल ने मैच में 11 विकेट झटके।

इस दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग छविंद्र प्रसाद ने संबंधित करते हुए अपने पदाधिकारी एवं कर्मियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा है कि आपका अथक मेहनत के बल पर हम बेहतर काम कर रहे हैं।

विद्युत विभाग के कार्यपालिका अभियंता ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा नियंत्रित एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, इसका गठन 1 नवंबर 2012 को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 14 के तहत किया गया था। उन्होंने बताया कि शिवहर जिले में एक लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता है, सभी तक बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। धीरे-धीरे जर्जर तार को भी ठीक किया जा रहा है। बिजली व्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है।

मौके पर शिवहर कन्या अभियंता कंचन कुमार, पुरनहिया प्रखंड के जेईई गजेंद्र प्रसाद, पिपराही प्रखंड के जेईई राजीव रंजन डुमरी, रजनीकांत सहित विद्युत विभाग के सभी कर्मी एवं अन्य मौजूद रहे।