निवेशकों को आमंत्रित करने विदेशी दौरे पर जाएंगे सीएम मोहन यादव, लंदन और जर्मनी का करेंगे दौरा।

मुख्यमंत्री 25 नवंबर को वेस्टमिंस्टर स्थित ब्रिटिश संसद, किंग्स क्रॉस और पूर्ण विकास स्थलों का दौरा करेंगे। लंदन में फ्रेंड्स आफ मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित रात्रि भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 26 नवंबर को उद्योगपति एवं भारत के उच्च आयुक्त विक्रम के दौरई स्वामी से संवाद करेंगे। इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी इन मध्य प्रदेश, इंटरएक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार भोपाल (मध्य प्रदेश)। फरवरी 2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट में निवेशकों को अमरजीत करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30 नवंबर तक 6 दिवसीय विदेश दौरे पर जाएंगे। उनके साथ उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारी भी रहेंगे। सीएम के दौरे की शुरुआत लंदन से होगी। यहां से 27 नवंबर को जर्मनी पहुंचकर निवेशकों से चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें – भोपाल में वर्दी में घुस रही थी नकली एएसपी, असली पुलिस से सामना होने पर खुली पोल।

विदेश यात्रा के दौरान तीन दिन यूनाइटेड किंगडम के लंदन, बर्मिंघम और दो दिन जर्मनी के म्यूनिख और स्टंट गार्ड शहर का दौरा करेंगे। इन स्थानों पर वह औद्योगिक सहयोग के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों चर्चा करेंगे ‌

25 को वेस्टमिंस्टर में ब्रिटिश संसद का दौरा………………

मुख्यमंत्री 25 नवंबर को वेस्टमिंस्टर स्थित ब्रिटिश संसद, किंग्स क्रॉस और पूर्ण विकास स्थलों का दौरा करेंगे। लंदन में फ्रेंड्स आफ मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित रात्रि भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 26 नवंबर को उद्योगपति एवं भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दौरई स्वामी से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री राउंड टेबल मीटिंग्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं ऑटो एजुकेशन, रिन्यूएबल एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में निवेश पर चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी गठबंधन की प्रत्याशी शोभावती वर्मा को भारी मतों से जितानें की अपील।

उद्योगपतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी करेंगे। 27 नवंबर को वारविक यूनिवर्सिटी का भ्रमण करने के बाद वारविक की मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के डीन फैकल्टी मेंबर्स और शोधार्थियों से संवाद करेंगे।

2 दिन जर्मनी में तलाशेंगे निवेश की संभावनाएं …………….

मुख्यमंत्री 28 29 नवंबर को जर्मनी प्रवास पर रहेंगे। म्यूनिख और स्टैंड गार्ड में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पहले सुबह बवेरिया राज्य सरकार के नेताओं और कौंसूल जनरल ऑफ़ इंडिया से चर्चा करेंगे। एसएससी एनर्जी का भ्रमण करेंगे। बेयरलोचर ग्रुप द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे। 29 नवंबर को स्टंट गार्ड स्थित लेप्प ग्रुप की फैक्ट्री का दौरा करेंगे और अधिकारियों से निवेश संबंधी चर्चा करेंगे। उद्योग प्रतिनिधियों से राउंड टेबल मीटिंग होगी। उद्योग प्रतिनिधियों से जिसमें लगभग 20 प्रतिनिधि शामिल होंगे। स्टंट गार्ड के (State Museum of Natural History) का भी भ्रमण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना होंगे। फ्रैंकफर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।