नीतीश कुमार की ख़ामोशी बीजेपी को डराने वाली है, अंबेडकर के नाम पर कहीं फिर से पाला न बदल ले?

अरविंद केजरीवाल की सलाह है कि नीतीश और नायडू को केंद्र की भाजपा सरकार से सपोर्ट पर फिर से विचार करना चाहिए। टीडीपी और जेडीयू के सपोर्ट पास लेने पर केंद्र की एनडीए सरकार के लिए मुश्किल हो सकती है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली। 

संसद में अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए बयान पर पूरा विपक्ष बवाल कर रहा है। अमित शाह के बयान को आंबेडकर का अपमान बताते हुए आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल नीतीश कुमार को पत्र लिखा है कि वैसा ही पत्र केजरीवाल ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भी लिखा है।

अरविंद केजरीवाल की सलाह है कि नीतीश और नायडू को केंद्र की भाजपा सरकार के सपोर्ट पर फिर से विचार करना चाहिए। टीडीपी और जेडीयू के सपोर्ट स्विच ऑन सपोर्ट वापस लेने पर केंद्र की एनडीए सरकार के लिए मुश्किल हो सकती हैं।

अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी के बाद यह घटनाक्रम में राजनीति महसूस की जा रही है। यह भी सहयोग है कि इस दौरान नीतीश कुमार की तबीयत बिगड़ गई है। और बिहार के मुख्यमंत्री चुप्पी साध ली है। तबीयत खराब हो जाने के कारण नीतीश कुमार सारे कार्यक्रम रद्द हो गए हैं।

यह भी पढ़ें – बाबा, चाचा, और पापा मेरे साथ, 12 साल की गर्भवती की दास्तां सुन रो दोंगे, बच्ची से दरिंदगी की दिल दहला देने वाली कहानी।