NHM निदेशक पद से हटी IAS अपर्णा यू., IAS डा. पिंकी जोवेल को मिली जिम्मेदारी
IAS डा. पिंकी के पति भी हैं यूपी के वरिष्ठ IPS, IG रैंक में है तैनाती
लखनऊ। शासन स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक रही IAS अपर्णा यू. (IAS 2001) बैच को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर IAS डा. पिंकी जोवल (IAS 2003) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का निदेशक बनाया गया है। वही प्रमुख सचिव श्रम को भूतत्व खनिकर्म का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें : भारत नेपाल सीमा पर नशा के नाश के लिए हुंकार
प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए शासन स्तर पर बड़े बदलाव किए गए हैं। अभी तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की जिम्मेदारी संभाल रही IAS अपर्णा यू. को मिशन निदेशक के पद से हटा दिया गया है। अब राष्ट्रीय हेल्थ मिशन (एनएचएम) की जिम्मेदारी IAS डॉक्टर पिंकी जोवेल को सौंपी गयी है। तमिलनाडू से इंटर स्टेट कैडर डेपुटेशन से लौटने के बाद IAS डा. पिंकी जोवेल अभी तक वेटिग में थीं। गौरतलब हो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक NHM बनी डॉक्टर पिंकी जोवेल के पति भी UP ब्यूरोक्रेसी में IG रैंक के IPS अफ़सर हैं।
उधर अनिल कुमार, प्रमुख सचिव श्रम को भूतत्व खनिकर्म विभाग का अतिरिक्त प्रभार शासन स्तर पर सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें : भारत नेपाल सीमा पर नशा के नाश के लिए हुंकार