नहटौर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, जिला नोडल डॉक्टर विश्वकर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों के ख़िलाफ़ चलाया अभियान।
रूही अस्पताल नहटौर रोड पर रूबी और दीपा नामक मरीज़ जिनकी डिलीवरी ऑपरेशन द्वारा जी जिस सर्जन द्वारा कराई गई थी, अस्पताल में सर्जन का नाम नहीं पाया गया। जिस पर हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया गया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार नहटौर (ज़िला बिजनौर )।
झोलाछाप डॉक्टरों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जिला नोडल डॉक्टर विश्वकर्मा के नेतृत्व में नहटौर में अलग-अलग टीम बनाकर झोलाछाप डॉक्टरों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की गई।
डॉक्टर विश्वकर्मा ने बताया है कि नहटौर में दो हॉस्पिटल सील किए गए तथा 7 हॉस्पिटल्स को नोटिस जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें – निपुण परीक्षा परिणाम के आधार पर हो शिक्षकों का भी आंकलन, जिलाधिकारी।
सदरूद्दीन नगर स्थित दो नजमा टीम आने की भनक लगने पर फरार हो गई जिसमें मकान मालिक को नोटिस की कार्यवाही की गई हैं।
वहीं, डॉक्टर सलीम के शिफा के दवाखाना नहटौर नगर स्थित को सील कर नोटिस के कार्यवाही की गई है।
रुही हॉस्पिटल नहटौर रोड पर रूबी और दीपा नामक मरीज़ जिनकी डिलीवरी ऑपरेशन द्वारा जिस सर्जन द्वारा की गई थी, अस्पताल में सर्जन का नाम नहीं पाया गया है। जिस पर हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया गया है।
विकास सैनी, ममता सैनी के बंगाली क्लिनिक हरगनपुर को सील कर उस पर कार्यवाही की गई।
यश हॉस्पिटल और MM हॉस्पिटल और बैरन नगर स्थित एक बिना नाम के क्लीनिक को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
नूरपुर रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भी अनियमितता पाई गईं, जिसमें एक महिला मरीज़ जिसकी डिलीवरी हाल ही में हुई थी। भर्ती पाई गई और जिसमें अस्पताल संचालक द्वारा ऑपरेशन करने वाले सर्जन का नाम गलत बताया गया है।
डॉक्टर विश्वकर्मा ने जब बताए गए सर्जन से बात करके जानकारी ली तो सर्जन मैं अपने द्वारा ऑपरेशन किए जाने की बात से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें – निपुण परीक्षा परिणाम के आधार पर हो शिक्षकों का भी आंकलन, जिलाधिकारी।