सैफई घटना में आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की माँग को लेकर राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ पदाधिकारी आक्रोशित

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट बहराइच को सीएम के नाम सौंपा सम्बोधित ज्ञापन

पी के पाण्डेय,मण्डल संवाददाता : बहराइच/देवीपाटन। मुख्यमंत्री से आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की माँग पर अड़े राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट बहराइच के प्रतिनिधि तहसीलदार सदर अभयराज पाण्डेय को सोमवार अपराह्न  सीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें :रामदरश मिश्र के शताब्दी वर्ष पर प्रतिनिधि रचनाओं का अंग्रेजी-अनुवाद संग्रह “रामदरश मिश्र: सेलेक्टेड पोएटरी, फिक्शन एंड नॉन-फिक्शन” का हुआ लोकार्पण

संगठन की महिला पदाधिकारियों व अधिवक्ता गणों ने त्वरित कार्यवाही में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी और उग्र प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए अल्टीमेटम दिया।

प्रदेश उपाध्यक्ष पण्डित सत्येंद्र शुक्ल एडवोकेट व जिलाध्यक्ष पण्डित ज्ञानेंद्र धर शर्मा ज्ञानी के साथ संगठन के दर्जनों पदाधिकारी जिसमें जयप्रकाश मिश्रा जय एडवोकेट, आलोक शुक्ला एडवोकेट, सरबजीत सिंह वालीया एडवोकेट , शंभू दयाल बाजपेई एडवोकेट, पवन शर्मा एडवोकेट, अभिषेक द्विवेदी एडवोकेट , राकेश नाथ त्रिपाठी एडवोकेट , मोहित तिवारी एडवोकेट, अंकुर पांडे एडवोकेट,  यश मिश्रा, दीपेंद्र पाठक, रामेंद्र मिश्रा एडवोकेट,  विशाल पाठक,  गौरव तिवारी , हैप्पी दुबे, नगर अध्यक्ष दीपांकर त्रिपाठी,  अक्षय लाल  हरिकेश मिश्रा, हरि ओम , रामू मिश्रा ,महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रभारी अभिलाषा दुबे, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अर्चना मिश्रा, विजय लक्ष्मी पांडे , मीना द्विवेदी, संतोष पांडे,सहित कलेक्ट्रेट पर जूट दर्जनों पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ पदाधिकारियों ने पीड़ित पक्ष को एक करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी व फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की माँग की व उत्तर प्रदेश में बच्चियों के लिए भय मुक्त वातावरण बनाने की मांग की गई ताकि वह स्वतंत्र होकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़ें :रामदरश मिश्र के शताब्दी वर्ष पर प्रतिनिधि रचनाओं का अंग्रेजी-अनुवाद संग्रह “रामदरश मिश्र: सेलेक्टेड पोएटरी, फिक्शन एंड नॉन-फिक्शन” का हुआ लोकार्पण