नशे में धुत होकर स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे DPM, प्रधानाध्यापक से मांगे 10 हज़ार रुपए की घूस।
रूटीन जांच के लिए विद्यालय आएं प्रिंसिपल से रजिस्टर की मांग की गई तो उसमें दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। दोनों शिक्षक छुट्टी पर थे। लेकिन आवेदन संकलन नहीं था। इस पर जब पूछताछ करने लगे तो शिक्षक ने हंगामा शुरू कर दिया। तभी सहायक शिक्षक संजीव कुमार और कुछ ग्रामीण में थप्पड़ भी मार दिए। शिक्षक और ग्रामीणों ने डीएपी पर शराब के नशे में होने और विद्यालय परिसर में सिगरेट पीने का आरोप लगाया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार )।
बिहार के भागलपुर से एक चौका देने वाली ख़बर सामने आई है। आरोप है कि जिला शिक्षा विभाग के डीपीएम अमित कुमार बुधवार को शराब के नशे में स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे और प्रिंसिपल से घूस मांगने लगे। इसके बाद डीपीएम और उनके एक सहयोगी को शिक्षक और ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। यह मामला भागलपुर जिला के नाथनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय नयाचक है।
यह भी पढ़ें – साबुन और दाल के पैकेट में 24 करोड़ रुपए की ड्रग्स, नाइजीरियाई महिला गिरफ़्तार।
डीपीएम को स्कूल में बनाया बंधक…………..
शिक्षक और ग्रामीणों न्यू डीपीएम पर शराब के नशे में होने और विद्यालय परिसर में सिगरेट पीने का आरोप लगाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश ने बताया है कि डीपीएम बिना रोस्टर के जांच करने पहुंचे थे। और उनके साथ कहलगांव के सेवानिवृत बीआरपी गौरव उर्फ गुंजन भी मौजूद थे। शिक्षक और ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया। 10 हजार रुपए मांगे शराब के नशे में और विद्यालय के शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि डीपीएम और उनके साथी ने जांच के बाद प्रधानाचार्य से 10 हज़ार रुपए की मांग की। जब ग्रामीणों ने डीपीएम को नशे की हालत में देखा तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
डीपीएम अमित कुमार और एक व्यक्ति बिना रोस्टर के विद्यालय में जांच के लिए पहुंचे। डीपीएम ने जांच के बाद प्रिंसिपल के 10 हज़ार रुपए देने की डिमांड की। इसके बाद मालूम हुआ कि यह नशा में है। भीड़ से डीपीएम को पुलिस ने निकाला। घटना के बाद परिसर में काफ़ी संख्या में ग्रामीणजन की भीड़ जुट गई। स्कूल परिसर में करीब 3 घंटे तक ड्रामा चला। रूटीन जांच के लिए विद्यालय आया था। प्रिंसिपल से रजिस्टर की मांग की गई तो उसमें दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। दोनों शिक्षक छुट्टी पर थे। लेकिन आवेदन संकलन नहीं था। इस पर जब पूछताछ करने लगे तो शिक्षक ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद शिक्षक सहायक संजीव कुमार और कुछ ग्रामीण थप्पड़ भी मारे।
डीपीएम में थाने में लिखी की शिकायत……
वहीं, डीपीएम ने अपनी सफाई में कहा है कि स्कूल का निरीक्षण करने के लिए आया था। स्कूल के प्रधानाध्यापक से रजिस्टर मांगा। रजिस्टर में दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद शिक्षक हंगामा करने लगे। डीपीएम ने थाने में लिखित शिकायत दी है। इस शिकायत के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।