नशे के ख़िलाफ़ जनजागरण बैठक आयोजित, लगेंगी आग, तो आएंगे घर कई जद में।

पार्षद प्रतिनिधि इनाम अंसारी ने कहा है कि यदि किसी को भी कोई और असामाजिक तत्व नशे का कारोबार करता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस इस पर सख़्त कार्यवाही करेंगी। बैठक में समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने भी अपनी बात रखी है। बैठक में लोगों ने भरे शब्दों में कहा है कि "लगेंगी आग, तो आएंगे घर कई जद में" यहां सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है। उन्होंने सभी से मिलकर नशे के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने की अपील की है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर थाना जनकपुरी प्रभारी सतेंद्र नागर और वार्ड 32 के पार्षद प्रतिनिधि इनाम अंसारी की पहल पर बिंदु चौक पर नशे के ख़िलाफ़ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में थाना प्रभारी सतेंद्र नागर ने समाज को नशे की विभीषिका के प्रति सचेत करते हुए कहा है कि आज हमें नशे के ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी ही होगी। अगर समय रहते इसे नहीं रोका गया, तो यह आज हमारे घरों तक पहुंच सकती है।

पार्षद प्रतिनिधि इनाम अंसारी ने कहा,”यदि किसी को कोई भी असामाजिक तत्वों से नशे का कारोबार करता दिखें, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने सभी से मिलकर नशे के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने की अपील की है। पुलिस इस पर सख़्त कार्यवाही करेंगी।

बैठक में समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने भी अपनी बात रखी है। बैठक में लोगों ने भरे शब्दों में कहा,”लगेंगी आग, तो आएंगे घर कई जद में” यह सिर्फ हमारा मकान थोड़ी हैं। उन्होंने सभी से मिलकर नशे के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने की अपील की हैं।

इस बैठक में प्रमुख रूप से डॉक्टर जिशान अहमद, दिलदार अंसारी, बाबू आज़म अंसारी, अन्य गण मान्य लोग उपस्थित रहें। सभी ने नशे के ख़िलाफ़ एकजुट होकर समाज को जागरूक करने और इसे जड़ से ख़त्म करने का संकल्प लिया है।

थाना प्रभारी सतेंद्र नागर ने आश्वासन दिया है कि पुलिस हर संभव मदद करेंगी। नशे के कारोबार को जड़ से ख़त्म करने के लिए कड़ी कार्यवाही करेंगी।

यह भी पढ़ें – बांग्लादेश के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए पदाधिकारी व जिलाधिकारी, कार्यालय पहुंचकर हिंदुओं की सुरक्षा की उठाई मांग।