ना कभी झुकें थे ना झुकेंगे, नालंदा में पुष्पा के अंदाज में दिखें लालू यादव।

नालंदा में पुष्पा के अंदाज में दिखें लालू यादव, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। राजनीतिक पार्टी अभी से ही जनता से वादे पर वादे कर रही है। सियासत के धुरंधर लालू यादव चुनाव में अपनी पार्टी को जीत लाने के लिए रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। राजद प्रमुख लालू यादव ने लोगों से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )‍ TV 9 भारत समाचार नालंदा (बिहार )।

“फिल्म पुष्पा द राइज” के झुकेगा नहीं वाले डायलॉग ने तो हर जगह तहलका मचाया था। दमदार अभिनेता अल्लू अर्जुन का अंदाज और उनका यह डायलॉग पूरे भारत में खासकर युवाओं के बीच सुपरहिट हो गया। 

कमोबेस इस अंदाज में बुधवार को नालंदा में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा, लाल यादव ने  ना किसी के सामने सिर झुकना है, और ना ही सिर झुकाएगा। लालू यादव जो कहता है, वो करता भी है।

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। राजनीतिक पार्टी अभी सही जनता से वादे पर वादे कर रही है। सियासत के धुरंधर लालू यादव भी इस चुनाव में अपनी पार्टी को जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार करने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें – बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे पहुंचे भागलपुर, नरेंद्र मोदी के आगमन पर मिलने वाली सौगात हवाई अड्डे सहित कई बिंदुओं पर की चर्चा

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने लोगों से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है।

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि हम लोग जो बोलते हैं, वह करते हैं। हर हाल में हम लोग मिलकर तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में आरजेडी की सरकार आती है तो झारखंड के तर्ज पर सभी मां बहनों के खाता में 2500 और मुफ्त बिजली भी देने का आह्वान किया है। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लालू यादव के समर्थक और चाहने वालों के भीड़ उमड़ी रही है।

बिहार में आरजेडी की सरकार आती है, तो झारखंड की तर्ज पर सभी मां बहनों के खाते में 2500 और मुफ्त बिजली देने का आह्वान किया गया है।

लालू यादव ने कहा है कि अब समय आ गया है कि हम सबको एक जगह इकट्ठा होकर इस देश में अपनी सरकार बनानी है और बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने इस सभा के माध्यम से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी को एकजुट होने की अपील की है। इस देश की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर साथ खड़ा रहना होगा। मंदिर में पूजा और मजार पर की चादरपोशी, राजद सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को नालंदा के इस्लामपुर पहुंचे। जो उन्होंने राजद विधायक राकेश रोशन के स्वर्गीय पिता कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24 वें पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही स्कूल के मैदान में एक सभा को भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने मां जगदंबा स्थान में पूजा करने के बाद लोदी शाह की मजार पर चादरपोशी की।

यह भी पढ़ें – आजमगढ़ प्रधान डाकघर में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते रंगे हाथों तीन गिरफ़्तार।