रिपोर्ट : अजय कुमार/अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। शाहकुंड थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पत्नी का शव धारदार हथियार से गला रेतकर घर में पड़ा मिला, जबकि पति का शव 300 मीटर दूर एक पेड़ से लटका हुआ मिला। यह घटना पूरे गांव में सनसनी फैला चुकी है और पुलिस इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : होली पर सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी की समीक्षा बैठक
गांव में चर्चा: हत्या या आत्महत्या?

स्थानीय लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। कुछ लोगों का मानना है कि पहले पति ने पत्नी की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली। वहीं, मृतका के मायकेवालों का दावा है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। मृतका के पिता ने बताया, “हमें फोन पर घटना की सूचना मिली। जब हम पहुंचे, तो देखा कि मेरी बेटी प्रीति देवी मृत पड़ी थी और 300 मीटर दूर दामाद मुरारी सिंह का शव पेड़ से लटका था।”
पुलिस जांच में जुटी, एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम सक्रिय

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। “फिलहाल हम इस केस को हत्या और आत्महत्या, दोनों एंगल से देख रहे हैं। एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम को जांच में लगाया गया है। जल्द ही इस डबल मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाया जाएगा।”
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में मातम पसरा हुआ है, और दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
अब सवाल यह है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी या घरेलू विवाद में हुई दिल दहला देने वाली घटना? पुलिस की जांच से ही सच्चाई सामने आएगी।
यह भी पढ़ें : होली पर सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी की समीक्षा बैठक