मुज़फ्फरपुर में दरोगा को 75000 रुपये घूस लेते विजिलेंस ने दबोचा।
निगरानी ब्यूरो ने एक रिटायर्ड इंजीनियर तुषार कुमार पांडेय की शिकायत के बाद यह कार्यवाही की थी। दोनों दरोगा पर यह आरोप लगाया गया था कि केस को मैनेज करने के लिए रूपसपुर थाने का दरोगा फिरदौस आलम और रंजीत कुमार ₹50,000 की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरपुर (बिहार )।
विजिलेंस की टीम आए दिन घूसखोरों को पड़ती है, लेकिन इसके बावजूद घूस लेने वाले लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वह लोग रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े जा रहे हैं।
इस बार निगरानी की टीम ने मुज़फ्फरपुर में घूसखोर को दबोचा। सरैया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार सिंह को 75,000 रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथों विजिलेंस की टीम ने गिरफ़्तार किया है।
मुजफ्फरपुर- छपरा मुख्य मार्ग के मड़वन के पास घूस लेते एस आई रोशन कुमार की गिरफ़्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम अपने साथ पटना ले गई है। जहां निगरानी कोर्ट में उसे पेश किया जाएंगा।
आपको बता दें कि इससे पहले निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बीतें दिनों ₹50,000 रुपए घूस लेते रूपसपुर थाने में तैनात दो दरोगा को गिरफ़्तार किया था। निगरानी ब्यूरो ने एक रिटायर्ड इंजीनियर तुषार कुमार पांडेय की शिकायत के बाद यह कार्यवाही की थी। दोनों दरोगा पर यह आरोप लगाया गया था कि कैस को मैनेज करने के लिए रूपसपुर थाने का दरोगा फिरदौस आलम और रंजीत कुमार ₹50,000 रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
इसके बाद निगरानी की टीम ने पूरे मामले की सत्यता की जांच की, और शिकायत को सही पाया गया। इसके बाद एक धावा टीम का गठन किया गया। बीती गुरुवार के रात दरोगा को शास्त्री नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल के पास रात के अंधेरे में तुषार पांडेय से रिश्वत की रकम लेते गिरफ़्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें – अमरोहा में मां ने दो बेटियों की गला दबाकर की हत्या, खुद का भी गला रेता, सुबह पति से हुआ था विवाद।