मुंबई में मौत की टंकी! सफाई करने उतरे 04 मजदूरों के दम घुटने से मौत।

जिस बिल्डिंग में पानी की टंकी से कर सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि मजदूरों की मौत दम घुटने से हुई है। वह निर्माणाधीन है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, बीएमसी वार्ड स्टाफ और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बीएमसी ने बताया कि मजदूरों को मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा जेजे अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुंबई। 

मुंबई की टंकी की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई। छोटे शहरों और कस्बों में अक्सर टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से मजदूरों की मौत की खबरें आती रहती है। लेकिन मुंबई जैसे महानगर में ऐसे ही लापरवाही से 04 लोगों की जान चले जाना बेहद चिंता जनक है।

आधुनिक सुरक्षा मानकों तमाम नियम-कायदों के बावजूद अगर मजदूरों को बिना पर्याप्त सावधानी के टंकी में उतारा जाता है। तो यह एक गंभीर सवाल खड़ा करता है।

यह भी पढ़ें – स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा का जलवा: बहराइच महोत्सव 2025 बना कला का संगम… देखें Video

क्या है घटना?…………

मुंबई के नागपाड़ा इलाके की घटना है। पानी की टंकी साफ करने के दौरान दम घुटने से 04 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि जिस बिल्डिंग में पानी की टंकी मैं दम घुटने से मौत हुई है, वह निर्माणाधीन है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, बीएमसी वार्ड स्टाफ और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बीएमसी ने बताया कि मजदूरों को मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा जेजे अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।

दोपहर 12:30 बजे हमें सूचना मिली कि बिस्मिल्लाह स्पेस टाॅवर में निर्माणाधीन पानी की टंकी में लोग फंसे हुए हैं। टैंक में पांच लोग बेहोश थे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने उन्हें बाहर निकाला और जेजे अस्पताल पहुंचाया। 04 लोगों की मौत हो गई है, और एक का इलाज़ चल रहा है – संजय काटे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जेजे पुलिस स्टेशन!!!!

क्यों टंकी में घुटता है दम?…………..

पानी की टंकियों और सीवर की सफाई के दौरान दम घुटने की घटनाएं अक्सर घातक साबित होती है। टंकियों में ऑक्सीजन की कमी, जहरीली गैसों का जमाव उचित सुरक्षा उपकरणों की अनुपस्थिति मजदूरों के लिए जानलेवा साबित होती है। कई बार ठेकेदार सुरक्षा गियर जैसे ऑक्सीजन मास्क और गैस डिटेक्टर उपलब्ध नहीं कराते हैं, जिसे मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपाय के टंकी में उतर जाते हैं, यही लापरवाही जानलेवा होती हैं।

यह भी पढ़ें – मंडला के चिमटा फॉरेस्ट कैंप में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर।