सासंद राम शंकर कठेरिया को अदालत नें दोषी करार दिया, 2 साल की सजा 50 हजार जुर्माना
16 नवम्बर 2011 को साकेत माल में टोरेंट अधिकारी से मारपीट का लगा था आरोप, दर्ज हुआ था धारा 147 एवं 323 में केस, विशेष मजिस्ट्रेट एमपी/एमएलए नें की सुनवाई
लखनऊ। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं एससी एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में जनपद इटावा से भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया को टोरंट अधिकारी से मारपीट एवं बल्बा करनें के आरोप में सुनवाई के दौरान एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष मजिस्ट्रेट नें दोषी पाया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश ने सांसद रामशंकर कठेरिया को टोरेंट अधिकारी से मारपीट के मामले में दोषी करार दिया है। सांसद कठेरिया को 2 साल के कारावास और 50 हजार जुर्माने की सजा से दंडित किया है। जिसके चलते सांसद कठेरिया की सांसदी पर भी खतरा मडराने लगा है।
यह भी पढ़ें : जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंची वन्दे भारत तो सेल्फी लेकर और सीटी बजाकर हुआ स्वागत
थाना हरीपर्वत में दर्ज मामलें के अनुसार टोरेंट पावर के सुरक्षा निरीक्षक समेधी लाल नें थाना हरीपर्वत में दी गयी अपनी तहरीर में कहा था कि, 16 नवम्बर 2011 को तकरीबन 12.10 बजें के करीब टोरेंट पावर लिमिटेड ,आगरा के साकेत माल स्थित कार्यालय में सतर्कता (विद्युत चोरी )से सम्बंधित मामलों का निपटारा किया जाता हैं, यह कार्यालय सुल्तानगंज पुलिया स्थित साकेत माल में द्वितीय तल पर स्थित है, उसमें मैनेजर भावेश रसिक लाल शाह बिजली चोरी से सम्बंधित मामलों की सुनवायी एवं निस्तारण कर रहें थे, उसी दौरान स्थानीय सांसद राम शंकर कठेरिया के साथ आये दस पन्द्रह के करीब समर्थकों नें टोरेंट अधिकारी भावेश रसिक लाल शाह के कार्यालय में घुस कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससें उन्हें काफी चोटें आई।
वादी की तहरीर पर सांसद राम शंकर कठेरिया एवं उनकें अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध धारा 147 एवं 323 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ, उसी मामलें में थाना हरीपर्वत पुलिस समुचित विवेचना के उपरांत सांसद राम शंकर कठेरिया के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट पर आरोप पत्र प्रस्तुत किया था।
मामलें में गवाही एवं बहस की प्रक्रिया पूर्ण होनें पर उस मुकदमें में आज फैसला सुनाया जाना था। उसी मामले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एमपी एमएलए कोर्ट ने सांसद कठेरिया को टोरंट अधिकारी से मारपीट के मामले में दोषी पाया है। न्यायालय ने सांसद कठेरिया को 2 साल की सजा सुनाते हुए 50000 अर्थदंड से दंडित किया है। ऐसे में सांसद कठेरिया की सांसदी भी जा सकती है।
जानिए कौन है सांसद रामशंकर कठेरिया
रामशंकर कठेरिया इटावा जनपद के भाजपा सांसद हैं। वह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके है। सांसद कठेरिया की पहचान दबंग नेताओं में की जाती है।
यह भी पढ़ें : जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंची वन्दे भारत तो सेल्फी लेकर और सीटी बजाकर हुआ स्वागत